पत्नी और 3 मासूम बच्चों को छोड़ साली के साथ फरार हुआ सब्जी बेंचने वाला पति
यूपी के गोंडा से आशिकी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शख्श ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर साली के साथ फरार हो गया. एसे लेकर पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि उसे ये कदम उठाना पड़ा. पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.

गोंडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति ने उसे 3 बच्चों सहित लावारिस हालत में छोड़ दिया और अपनी साली को लेकर फरार हो गया. इसके साथ ही महिला ने आरोपी पति पर कार्रवाई की भी मांग की. इसे लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.
ये है पूरी कहानी
पूरा मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहीं के चुंगी नाका मेवतियान का रहने वाला इम्तियाज 29 जून को दोपहर में पासपोर्ट अप्लाई करवाने की बात कहके घर से निकला था, लेकिन जब रात में भी वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. उससे फोन के जरिए भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नही हो सकी.
काफी वक्त तक ढ़ूढ़ने के बाद पता चला कि वो पत्नी की छोटी बहन यानी अपनी साली को लेकर फरार हो गया हैं. अब पत्नी ने पुलिस से अपने पति की वापसी को लेकर भी बात कही है. इसके साथ ही मामले में कार्रवाई की भी मांग की गई है.
सब्जी बेचता है पति
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके 3 बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 5 साल से भी कम हैं. उसने ये भी बताया कि पिछले 1 साल से उसकी बहन का पति के साथ चक्कर चल रहा था. जिसे लेकर ये घटना सामने आई है. उसके मुताबिक उसका पति सब्जी बेचने का काम करता है, जबकि बहन सिलाई का काम करती है.
महिला ने दोनों को अलग करने को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है. उसका कहना है कि अगर पति अपनी साली को छोड़कर दोबारा वापस आ जाता है तो वह उसे फिर से अपना लेगी और साथ रहने लगेगी. इसके साथ ही उसने अपनी बहन पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है. हांलाकि पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है.
गोंडा से रिपोर्ट TV9UP.COM



