एक महीने में उड़ा दिया जाएगा… कथावाचक देवकीनंदन महाराज को फिर मिली धमकी
कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके आश्रम शांति सेवा धाम के व्हाट्सऐप नंबर पर ऑडियो मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. इसमें उन्हें एक महीने के अंदर उड़ने की बात कही गई है. पहले भी उनकी कार पर हमला हो चुका है.

अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज को गुरुवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें पाकिस्तान से भी धमकी भरी कॉल आई है. इस बार उनके वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के कार्यालय के अधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर वायस मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. इसमें उन्हें एक महीने में उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ठाकुर देवकीनंदन महाराज को इससे पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. एक में तो पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया था. एक बार तो उनकी कार पर भी हमला हो चुका है. लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से वो बाल-बाल बच गए. देवकीनंदन महाराज अभी वृंदावन, मांट के वंशीवट पर भागवत कथा कह रहे हैं. वहीं, लगातार मिल रहे धमकी से उनके शिष्यों में हलचल तेज हो गई है. ठाकुर जी के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ज्यादा होशियारी ना करें नहीं तो…
देवकीनंदन महाराज के आश्रम शांति सेवा धाम के प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय के नंबर पर यह धमकी भरा ऑडियो मैसेज मिला है. कार्यालय के व्हाट्सऐप नंबर पर 3 जुलाई को दोपहर 3:25 बजे किसी अनजान व्यक्ति का ऑडिया मैसेज आया. इसमें उन्हें एक महीने के अंदर उड़ाने की धमकी दी गई है. साथ ही बोला गया है कि ज्यादा होशियारी ना करें और न ही इसको कहीं भेजे, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.
वहीं, इस धमकी के बाद से देवकीनंदन महाराज के अनुयायियों और परिवार में डर का माहौल है. मथुरा के एसएसपी को आश्रम के लेटर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है. देवकीनंदन महाराज के भाई विजय शर्मा पुलिस में शिकायत की गई है. साथ ही ठाकुर देवकीनंदन महाराज के एक्स अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी गई है. जिसमें उन्होंने यूपी प्रशासन पर पूरा विश्वास जताया है.
मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं…
देवकीनंदन महाराज के एक्स पर पुलिस को दी गई शिकायत की प्रति साझा की गई है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे मारकर विधर्मी सनातन को दबा नहीं सकते. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं कल भी सनातन के लिए जिया था, आज भी सनातन के लिए जी रहा हूं और जीवन के अंतिम क्षण तक सनातन धर्म की रक्षा के लिए इसी तरह अडिग खड़ा रहूंगा. मुझपर पहले भी हमले हुए हैं, लेकिन मेरा सनातन के प्रति कर्तव्य अटल है.’
महाराज के भाई ने क्या कुछ कहा?
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ठाकुर देवकीनंदन महाराज के भाई विजय शर्मा ने बताया कि आज यह धमकी भरा ऑडियो मैसेज हमको मिला था जिसमें महाराज जी को एक माह के अंदर उड़ने की धमकी दी गई है जिसको शिकायत हमने पुलिस से कर दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और ऑडियो नंबर के माध्यम से व्यक्ति की तलाश की जा रही है.



