‘योगी अब OCM हैं…’, आजमगढ़ के घर में प्रवेश करते ही अखिलेश ने सेट किया पूर्वांचल का एजेंडा
आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इंजन में अबकी टकराव नहीं हो रहा, इस बार पटरी के मालिक लोग पटरी हिलाना चाहते हैं. इसीलिए आज तक अध्यक्ष नहीं चुन पाए हैं. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी को OCM (आउट गोइंग सीएम) बताया है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव गुरुवार को आजमगढ़ में सपा का नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया और अपने लिए बने घर का गृह प्रवेश किया. उन्होंने इस पार्टी कार्यालय का नाम पीडीए भवन रखा है. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार की नीतियों और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादी पार्टी से सिर्फ टोपी का नहीं है. आजमगढ़ से नेताजी के और हमारा भावनात्मक जुड़ाव रहा है. हमने जब भी कोई निर्णय लिया यहां की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अब OCM (आउट गोइंग सीएम) हैं. ये D से बहुत घबराते हैं, D से दिल्ली से घबराते हैं, साथ ही दोनो डिप्टी से भी घबराते हैं.
गृह प्रवेश के साथ सेट किया पूर्वांचल का एजेंडा
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में अपने घर का गृह प्रवेश करने के साथ पूर्वांचल को साधने का एजेंडा सेट कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस जिले और आसपास के जिले समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे हैं. यहां के लोग समाजवादी आंदोलन के साथ खड़े रहे हैं. आजमगढ़ में सभी 10, गाजीपुर में सभी 5 सीट और अंबेडकर नगर में भी सपा को जीत मिली. लोकसभा चुनाव में जो आंदोलन तैयार हुआ, पीडीए की आवाज़ जुड़ गई तो अबतक की सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती.
पूर्वांचल में सड़क और सड़कों के किनारे बने शौचालय की स्थिति को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी सड़क एक्सप्रेसवे नहीं है, उनकी सड़क 4 लेन की है. हमारी सड़क 6 लेन है, ये अभी पूरी तरह नही बनी है. अभी इसके आगे पीछे बहुत कुछ बनना है, किसानों की मंडियों को बनना है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे इनके शौचालयों को देख लीजिए, एक बस खड़ी हो जाए, तो लाइन लग जाती है. वहीं हमारे बड़े बड़े शौचालय देख लेना, दो दो बसें खड़ी हो जाती है.
ये मनु महाराज के रास्ते पर चलना चाहते हैं
इस दैरान सपा प्रमुख ने जाति जनगणना, अग्निवीर योजना और कथावाचक कांड पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि असली बात ये है कि कथा कार्यक्रम में दो गरीब परिवार थे, इसलिए उन्होंने गरीब कथावाचक बुलाया था. आज कथावाचक का बजट कितना होता है सब जानते हैं. उनके साथ हुए व्यवहार को हम कभी नही भूल सकते, ये लोग संविधान से नहीं चलना चाहते. ये लोग कभी कोई एक मनु महाराज आये थे उन्होंने गड़बड़ किया था, उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना शुरू होने से पहले लोग जागरूक हो गए. उंन्हे पता है जाति जनगणना हुई तो उन्हें अधिकार मिलेंगे. नेताजी और समाजवादी विचारकों ने सामाजिक न्याय की बात कही थी. पीडीए समाजिक न्याय राज की स्थापना का संकल्प है. यही हमे सम्मान दिलाएगा, यह वही पीडीए है जिसे बाबा साहेब के संविधान में न्याय दिलवाया गया था. पीडीए में हमारे सर्व समाज के लोग खड़े हैं. हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म करके पक्की भर्ती होगी.
सपा सरकार में आउटसोर्सिंग व्यवस्था खत्म होगी
अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ, दस साल में इन्होंने प्रदेश को बहुत पीछे छोड़ दिया. सबसे ज्यादा महिला और माइनारिटी असुरक्षित यहीं हैं. ये लोग स्कूल बंद कर रहे हैं, शराब की दुकानें खोल रहे हैं. ये लोग हमारे लोगों और बेटियों को धीरे धीरे शिक्षा से दूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग आउटसोर्सिंग लेकर आये हैं, इसमे आरक्षण नहीं है. समाजवादी सरकार में ये आउटसोर्सिंग व्यवस्था खत्म की जाएगी.



