खुशखबरी; दीवाली और छठ के लिए गोरखपुर होकर चलाई जाएंगी इतनी ट्रेनें, जल्द करा लें टिकट बुक

त्योहारों को देखते हुए रेगुलर ट्रेनों की टिकटें फुल हो गई हैं. ऐसे में रेलवे ने कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. अगर आप इन दिनों में कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो इन स्पेशल ट्रेनों का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आप जल्द से जल्द अपना रिजर्वेशन करा लें.

रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेनें

दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है. इस दौरान अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. ऐसे में आने वाली स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन पहले से ही सतर्क है. इसी कड़ी में रेलवे ने संभावित भीड़ को देखते हुए 38 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. वहीं, पहले से चल रही कुछ ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया है.

रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए चलाई जाएंगी. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें त्योहार के मौके पर यात्रा करनी है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. अभी भी स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं. ऐसे में आप अभी रिजर्वेशन कराकर अपने सफर को आसान बना सकते हैं.

गोरखपुर होकर जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलाई जाएगी.
  • रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलाई जाएगी.
  • मऊ-अंबाला कैंट साप्ताहिक 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • अंबाला कैंट-मऊ साप्ताहिक 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • छपरा-अमृतसर साप्ताहिक 06 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक चलाई जाएगी
  • अमृतसर-छपरा साप्ताहिक 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक 09 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक 08 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • गोरखपुर-सीएसटी प्रतिदिन छह अक्टूबर से 02 दिसंबर तक तक चलाई जाएगी
  • सीएसटी-गोरखपुर प्रतिदिन 06 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक 09 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • आनंद विहार-सीतामढ़ी प्रति दिन 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी
  • सीतामढ़ी-आनंद विहार प्रति दिन 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी

इन रूटों पर गोरखपुर होकर जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक आनंद विहार और दिल्ली के लिए गोरखपुर से लखनऊ होकर 18 ट्रेनें चलाए जाने का फैसला लिया गया है. वहीं, इस रूट पर मुंबई के लिए भी 8 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे के फैसले के मुताबिक सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी, हसनपुर से भी कई ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते होकर जाएंगी.

रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल

त्योहारों को देखते हुए रेगुलर चलने वाली गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट जैसी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों के लिए ये स्पेशल ट्रेनें सहारा बन सकती हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह मुताबिक दशहरा से छठ तक त्योहार को देखते हुए कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.