‘राहुल गांधी हाजिर हों…’ सुल्तानपुर कोर्ट से कांग्रेस नेता को आदेश, जानें क्या है मामला

सुल्तानपुर कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है. यह मामला 8 साल पहले अमित शाह के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान से जुड़ा है. 19 जनवरी को गैरहाजिर रहने के बाद, कोर्ट ने राहुल गांधी को 20 फरवरी को अंतिम मौका देते हुए तलब किया है.

राहुल गांधी

उत्तर प्रदेूश में सुल्तानपुर की अदालत ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तलब किया है. कोर्ट ने उन्हें 20 फरवरी को व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश इस अदालत में लंबित मानहानि के मुकदमे की सुनवाई करते हुए दिया है. इसमें सोमवार को ही राहुल गांधी को पेश होना था, लेकिन उनके हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने उन्हें अब आखिरी मौका दिया है.

जानकारी के मुताबिक मामला है करीब 8 वर्ष पहले का है. केस डायरी के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया था. इसमें उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे. इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने यहां एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था.

जमानत पर हैं राहुल गांधी

बीजेपी नेता विजय मिश्रा के परिवाद को सुनवाई योग्य मानते हुए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इस समय मामले में राहुल गांधी पिछले साल 20 फरवरी से ही जमानत पर हैं. पिछले ही साल 26 जुलाई को वह कोर्टमें हाजिर भी हुए थे और अपना बयान दर्ज कराया था. इस मामले में अभी 6 जनवरी को ही सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 19 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था.

कोर्ट में दर्ज कराना है बयान

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने उन्हें धारा 313 के तहत व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने हैं. चूंकि राहुल गांधी समय से कोर्ट नहीं पहुंच सके, इसलिए कोर्ट ने उन्हें हाजिर होने के लिए एक और मौका देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी मुकर्रर की है. अभियोजन पक्ष के वकील संतोष पांडेय के अनुसार यह उनके लिए आखिरी मौका है. उधर, राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी अभी केरल में हैं. कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान दोनों का सम्मान करते हैं. वह नियत तिथि पर आकर अपना बयान दर्ज करवा देंगे.