आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स

UPSC 2024 की परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले आकाश गर्ग ने 5वीं रैंक हासिल की है. Tv9 भारतवर्ष की बातचीत में उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान अपनाए गए टिप्स के बारे में बताया. आकाश ने कहा कि आपको आना सबकुछ चाहिए, लेकिन जरूरी नहीं है कि वो बहुत स्टैंडर्ड लेवल का हो.

आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स
दिल्ली के रहने वाले आकाश गर्ग ने UPSC 2024 की परीक्षा में दूसरे प्रयास में 5वीं रैंक हासिल की है. टीवी9 भारतवर्ष की बातचीत में उन्होंने अपनी इस सफलता के पीछे की मेहनत और स्ट्रैटेजी के बारे में कुछ खास टिप्स दिए.
1 / 7
आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स
आकाश ने बताया कि वो पढ़ाई में शुरुआत से ही काफी अच्छे थे और इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए उन्होंने तीन अटेम्प तय किए थे. अगर यहां उन्हें सफलता नहीं मिलती तो वो अपनी पुरानी फील्ड यानी बीटेक के क्षेत्र में करियर बनाते.
2 / 7
आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स
आकाश ने कहा कि तैयारी की शुरुआत के लिए अपने WHY को दूसरों के कहने पर निर्भर न रहें. बल्कि, इस तैयारी में लंबे समय तक बने रहने के लिए अपनी परिस्थितियों और अंदर की आवाज पर गौर करें. आखिर आपको क्यों एक सिविल सर्वेंट बनना है.
3 / 7
आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स
आकाश ने कहा कि तैयारी की शुरुआत के लिए अपने WHY को दूसरों के कहने पर निर्भर न रहें. बल्कि, इस तैयारी में लंबे समय तक बने रहने के लिए अपनी परिस्थितियों और अंदर की आवाज पर गौर करें. आखिर आपको क्यों एक सिविल सर्वेंट बनना है.
4 / 7
आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स
आकाश ने बताया कि इस एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग की थी, लेकिन वो बाकी की पढ़ाई वो घर से ही करते थे. उन्होंने लाइब्रेरी ज्वाइन नहीं की थी. इसके पीछे की वजह थी कि घर का माहौल बहुत ही शांत रहता था.
5 / 7
आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स
आकाश ने बताया कि स्टैंडर्ड किताबों के साथ-साथ एनसीआरटी की किताबों को जरूर पढ़ें. इससे आपका बेसिक कॉन्सेप्ट पूरी तरह से क्लियर होता है. आकाश ने बताया कि पहले प्रयास में उन्होंने यही सीखा कि आपको सबकुछ आना चाहिए लेकिन ये जरूरी नहीं है कि वो बहुत ज्यादा स्टैंडर्ड लेवल का हो.
6 / 7
आना सबकुछ चाहिए, लेकिन बहुत स्टैंडर्ड लेवल जरूरी नहीं… UPSC रैंक 5 आकाश गर्ग के ये सक्सेस टिप्स
उन्होंने बताया कि प्रिलिम्स के रियल पेपर से पहले उन्होंने 50-60 मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व किए थे, जिससे उन्हें इसमें सफल होने में बहुत मदद मिली थी. आकाश ने बताया कि प्रिलिम्स और मेन्स की तैयारी दोनों साथ में ही शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेन्स में किसी भी तरह से पेपर नहीं छूटना चाहिए, क्योंकि सफलता के लिए ये बहुत जरूरी है.
7 / 7