प्रेसिडेंसियल सुइट, आलीशान बार एवं रेस्टोरेंट… राजस्थान के बाद UP में ‘राज महल’ की दस्तक; जानें क्या है किराया?
महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है. ये 62 विदेशी पर्यटकों के साथ वाराणसी पहुंची है. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर जयपुर, आगरा, खजुराहो होते हुए काशी पहुंचती है. इसमें प्रेसिडेंशियल सुइट, आलीशान बार, रेस्टोरेंट और फाइव स्टार सुविधाएं मौजूद हैं. किराया 7.27 लाख से 22.18 लाख तक है. 'देखो अपना देश' अभियान के चलते काशी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है.
महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे शानदार और लग्जरी ट्रेनों में से एक है. यह ट्रेन 62 विदेशी मेहमानों को लेकर वाराणसी पहुंची, जहां ढोल-नगाड़ों से पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया. कोरोना के बाद यह पहली बार है जब यह ट्रेन अपनी फुल कैपेसिटी के साथ चल रही है.
1 / 6
महाराजा एक्सप्रेस में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें प्रेसिडेंशियल सुइट, एलसीडी टीवी, वाई-फाई, पर्सनल बटलर, बाथरूम, बार और लाउंज जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके हर केबिन में बड़ी खिड़कियां और एयर कंडीशनिंग की भी व्यवस्था है.
2 / 6
ट्रेन में दो शानदार रेस्टोरेंट “मयूर महल” और “रंग महल” हैं, जहां भारतीय और विदेशी व्यंजनों का स्वाद चखा जा सकता है. इसके साथ ही सफारी बार और राजा क्लब जैसे लग्जरी बार में वाइन, बीयर और स्पिरिट के बेहतरीन ब्रांड मुफ्त में उपलब्ध हैं.
3 / 6
महाराजा एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर जयपुर, आगरा, खजुराहो और वाराणसी तक का करीब 2309 किलोमीटर लंबा सफर तय करती है. ये सफर 6 रात और 7 दिनों का होता है, जिसमें पर्यटकों को भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को दिखाया जाता है.
4 / 6
इस ट्रेन का किराया सुविधाओं के हिसाब से अलग-अलग है. डीलक्स केबिन का ₹7.27 लाख, जूनियर सुइट का ₹8.87 लाख, सुइट का ₹12.86 लाख और प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया ₹22.18 लाख है. इसमें गाइडेड टूर, फूड, बटलर और अन्य कई सेवाएं भी शामिल होती हैं.
5 / 6
‘देखो अपना देश’ अभियान के बाद काशी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है. यहां ताइवान, यूरोप, अमेरिका जैसे देशों से आए मेहमान, वाराणसी की संस्कृति, घाटों और मंदिरों का अनुभव ले रहे हैं.