‘इतना क्यों पी रहे हो?’ पूछते ही भड़क गया शराबी पति, पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. आरोपी पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने से नाराज था. इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गई है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक शराबी युवक ने अपनी ही पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. इस घटना में आरोपी की पत्नी बुरी तरह से झुलस गई. गनीमत रही कि चीखें सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में आरोपी की पत्नी का कसूर इतना भर था कि उसने पति को शराब पीने से मना कर रही थी.
यह वारदात औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में काजीपुर गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाला ट्रक चालक प्रदीप रविवार को अपने घर में बैठकर शराब पी रहा था. उसे इतनी ज्यादा मात्रा में शराब पीते देखकर उसकी पत्नी रुक्मणि देवी ने उसे समझाने की कोशिश की. इतनी सी बात पर प्रदीप इस कदर भड़क गया कि उसने पहले रुक्मणि से मारपीट की और फिर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे रुक्मणि के कपड़ों में आग धधक गई.
बच्चों के सामने दी वारदात को अंजाम
रुक्मणि के चीखने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग को काबू किया. इतने समय में रुक्मणि बुरी तरह झुलस चुकी थी. ऐसे में पड़ोसियों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है. अब उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. इस वारदात के वक्त रुक्मणि के तीनों बच्चे पांच साल की पल्लवी, तीन साल का अंकित और एक साल की बच्ची पिंकी भी वहीं पर मौजूद थे. यह तीनों बच्चे घटना के बाद से ही दहशत में हैं.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़ित पत्नी का बयान दर्ज किया है. इसमें पीड़िता ने पूरी घटना बयां करते हुए आरोपी पति की बर्बरता की कहानी बताई है. बताया कि आरोपी पति ने यह वारदात शराब के नशे में धुत होकर अंजाम दिया है. अजीतमल थाने के कोतवाल ललितेश त्रिपाठी के मुताबिक अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.