काल बनी रफ्तार… गाजियाबाद में पुल की रेलिंग तोड़ी, PWD ऑफिस में गिरी कार; पिता की मौत-बेटे का हाल नाजुक

गाजियाबाद में लोकनिर्माण विभाग के ऑफिस के ऊपर से तेज रफ्तार कार पुल तोड़ते हुए नीचे गिर गई. इस दौरान कार में दो शख्स मौजूद थे. एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की स्थिति बेहद गंभीर है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी चलाते वक्त नींद की झपकी आने से यह भयानक हादसा हुआ है.

गाजियाबाद में भयानक हादसा

गाजियाबाद कमिश्नरी के लोक निर्माण विभाग ( PWD) के ऊपर से गुजर रहे पुल पर एक भयानक हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए निर्माण विभाग के कार्यालय कैंपस में जा गिरी. कार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तत्काल घटनास्थल पहुंचे. कार में मौजूद दो लोगों को घायलवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक संजय नगर निवासी राकेश अपने बेटे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद लगभग देर रात 3 बजे वह अपने कार में सवार होकर गाजियाबाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह नींद की झपकी को बताया जा रहा है.

पिता की मौत बेटे की हालत गंभीर

घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने संजय नगर निवासी राकेश को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके बेटे प्रिंस का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रिंस की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि एक तो रफ्तार और उसके ऊपर नींद की झपकी ने हादसे की असल वजह लग रही है. गनीमत ये थी कि निर्माण विभाग के कार्यालय में नीचे कोई उपस्थित नहीं था, वरना कोई अन्य भी गाड़ी की चपेट में आ जाता और हादसा और बड़ा हो जाता.

सावधानी से चलाएं वाहन

सड़क पर चलना और गाड़ी दौड़ाना मजाक नहीं है . हिदायत ये है कि गाड़ी की रफ्तार को अपने नियंत्रण में रखें. यदि आपको नींद आ रही है तो अपनी गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क के एक तरफ उतार कर कुछ देर के लिए गाड़ी को खड़ी कर लें और सो जाएं. फिर आगे बढ़े क्योंकि घर पर आपके परिवार वाले आपका इंतजार कर रहे हैं.