ग्रेटर नोएडा: बारात चढ़त के समय हर्ष फायरिंग, मासूम के सिर में लगी गोली; 2 अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा में एक बारात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 11 वर्षीय बच्चे के सिर में गोली लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह घटना जारचा थाना क्षेत्र के नगला चमरू गांव की है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक बारात के चढ़त के समय हो रही हर्ष फायरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में गोली एक 11 साल के बच्चे के सिर में लगी. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र के नगला चमरू गांव में रविवार देर शाम की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि फायरिंग किसने की, लेकिन पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है. उन्होंने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि चढ़त के समय दूल्हे के बहनोई के दोस्त फायरिंग कर रहे थे. आशंका है कि इनके द्वारा की गई फायरिंग से ही बच्चे को गोली लगी है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है.
पिता ने लिखाई रिपोर्ट
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक बच्चे के पिता ने इस संबंध में देर रात तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. उन्होंने बताया कि अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि किस हथियार से फायरिंग हुई है और वह हथियार लाइसेंसी है या नहीं? फिलहाल घटना के बाद गांव में बने हालात को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध होने के बाद भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
शादियों के सीजन में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी साल फरवरी महीने में नोएडा में हर्ष फायरिंग हुई थी. इस दौरान गोली लगने से दो वेटर घायल हुए थे. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में भी हर्ष फायरिंग के दौरान एक दो साल के मासूम को छर्रे लगे थे. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई थी. इस ताजे मामले में भी पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
