शादी में जहर, पेड़ पर फांसी… बिजनौर में अधूरा प्यार बन गया काल, 4 जिंदगियां खत्म; 3 महीने में 9वां मामला
बिजनौर में पिछले 24 घंटे के अंदर 4 प्रेमी-प्रेमिकाओं ने परिवार की तरफ से शादी के लिए रजामंदी नहीं होने पर आत्महत्या कर लिया. पहले प्रेमी जोड़े ने एक शादी समारोह में जहर खाकर जान दे दी. वहीं दूसरे जोड़े ने पेड़ पर फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया.
यूपी का बिजनौर जिला बढ़ती आत्महत्याओं के कारण सुर्खियों में है. जिले में 24 घंटे के अंदर 4 लोगों ने जिंदगी को अलविदा कर दिया. 30 नवंबर को दो प्रेमी जोड़ों ने साथ रहने का वादा ना निभा पाने के चलते मौत को गले लगा लिया. बिजनौर में प्यार में नाकाम रहने के बाद पिछले 3 महीने में जान देने का ये 9वां मामला है.
पहला मामला धामपुर के पीपला गांव निवासी विपुल चौहान और नगीना इलाके की सेजल की प्रेम कहानी का है. विपुल चौहान अपने दोस्त ऋतिक की शादी में शामिल होने आया था. वह हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में नौकरी करता था. ऋतिक की ममेरी बहन सेजल से विपुल का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार वाले शादी को राजी नहीं थे. इसलिए दोनों ने ऋतिक की शादी में मिलने के दौरान ही जान देने का फैसला कर लिया.
दोनों शादी के बीच ही खा लिया जहर
दोनों ने अगले जन्म साथ रहने के वादे के साथ शादी समारोह के बीच ही जहर खा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही मेहमानों में खलबली मच गई. अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. दोनों के शवों को उनके परिजन साथ में ले गए. आनन फानन में दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
जमालदीपुर गांव का है दूसरा मामला
दूसरा मामला चांदपुर थाना इलाके के जमालदीपुर गांव के शिवानी और अंशु की प्रेम कहानी का है. शिवानी और अंशु दो साल से एक दूसरे को बेहद चाहते थे. लेकिन शिवानी के परिवार वालो ने उसका रिश्ता कहीं दूसरी जगह तय कर दिया था. आज सोमवार यानी एक दिसंबर को शिवानी की ससुराल वाले गोद भराई की रस्म के लिए आने वाले थे. शिवानी चाहती थी कि उसकी शादी अंशु के साथ कर दी जाए. लेकिन शिवानी के परिवार वालो ने साफ मना कर दिया था.
दोनों फांसी लगाकर साथ दे दी जान
शनिवार की रात को शिवानी और अंशु ने अपनी जिंदगी अधूरे प्यार के नाम कुर्बान करने का फैसला कर लिया. रविवार सुबह गांव के बाहर शहतूत के पेड से शिवानी के साथ लाए दुपट्टो के फंदा बना दोनों ने लटक कर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंशु और शिवानी के शवो के पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया. फिर इनका एक साथ ही अंतिम संस्कार करा दिया गया.
