सनकी दादा की खौफनाक करतूत… जेब से पैसे निकालने पर मासूम पोते का घोंटा गला, तड़प-तड़पकर मौत

झांसी के चकारा गांव में एक दादा जल्लाद निकला. उसने जेब से 100 रुपये निकालने को लेकर अपने पोते की ही गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की. अब 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया.

झांसी मर्डर केस

झांसी से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक दादा ने अपने ही पोते की हत्या कर दी. झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस खौफनाक हत्या का खुलासा कर आरोपी दादा को जेल भेज दिया है. इस जघन्य घटना के बारे में सुन हर कोई सन्न रह गया.

झांसी लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव में 8 साल के मासूम की हत्या से पूरा गांव दहशत में हैं. परिवार की तरफ से पहले पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. लेकिन कुछ ही देर बाद बच्चे का शव भूसे के ढेर में मिला.

पोस्टमार्टम में इस बात का हुआ खुलासा

पुलिस ने बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट ये बात सामने आई कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस ने जब शक के आधार पर परिजनों से सख्ती से पूछताछ की. फिर जो सच सामने आया उसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया.

दादा ने इस वजह से कर दी पोते की हत्या

पुलिस के पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि बच्चे की हत्या उसके ही दादा सरमन ने की. सरमन ने पुलिस को बताया मुकेश उसकी जेब से अक्सर पैसे निकाल लेता था. इसी बात को लेकर उसकी मां से अक्सर उसके झगड़े होते थे. इस बीच भी बच्चे ने 100 रुपये दादा की जेब से निकाल लिया. गुस्से में आकर उसने मासूम की जान ले ली.

भूसे के कमरे में छिपा दिया था शव

हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए मासूम के शव को भूसे के कमरे में छिपा दिया. लेकिन आरोपी ज्यादा देर तक बच नहीं सका. पुलिस की कार्रवाई और फॉरेंसिक रिपोर्ट ने सारा सच सामने ला दिया. पुलिस अब इस सनकी वारदात की जांच गहराई से कर रही है. कहीं बच्चे की हत्या करने की दादा का कोई और मोटिव तो नहीं था.