असली वर्दी पहनकर ‘इश्कबाजी’ करता था नकली कॉन्स्टेबल, 20 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है. आरोप है कि यहीं का रहने वाला एक शख्स फर्जी तरीके से पुलिस की वर्दी पहन के महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और फिर उनका शोषण करता था. मामले का पता चलने ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पुलिस ने एक ऐसे ही फर्जी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है, जो नकली वर्दी पहन कर पहले तो महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था, फिर उनका शारीरिक शोषण करता था. अभी तक वो ऐसी कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. हांलाकि अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इन जगहों तक था नेटवर्क

बताया जा रहा है कि इस फर्जी वर्दीधारी ने दिल्ली ,गाजियाबाद, बुलंदशहर ,मथुरा, संभल, मुजफ्फरनगर और मेघालय और असम तक अपना जाल बिछा रखा था. अब इसकी एक के बाद एक सारी परतें खुलके सामने आ रही हैं.
पुलिस की जांच में पता चला कि धोखाधड़ी के लिए ये फर्जी नाम का इस्तेमाल करता था, जिससे इसे कोई पकड़ न सके. दस्तावेजों में इसका असली नाम नौशाद त्यागी है, जबकि ये महिलाओं को अपना नाम राहुल बताता था.

इन महिलाओं का करता था शोषण

मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी कांस्टेबल करीब 20 ऐसी महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका था, जिनके पति की या तो मौत हो चुकी थी या वो अपने पति से अलग रह रहीं थी. मिली जानकारी के मुताबिक ये शातिर पिछले करीब 3 सालों से महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था. वो ये काम खाकी की आंड़ में इसलिए करता था, ताकि उसका काम आसान हो जाए.

पुलिस की पूछताछ में उसने इस बात को भी स्वीकार किया है कि इन महिलाओं का शारीरिक शोषण करने के बाद वह उन्हें छोड़ देता था. उसने ये भी बताया कि उसकी करीब 18 से 20 गर्लफ्रेंड हैं. जिनमें से 10 महिलाओं से वो फिजिकली संबंध बना चुका है.

पुलिस ने की कार्रवाई

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की और इस शातिर आरोपी की कुंडली निकालनी शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी नौशाद त्यागी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 319,316 और 318 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.