एक दूसरे का हाथ बांधकर यमुना पुल से कूदे प्रेमी-प्रेमिका, इसलिए बच गई जान
प्रयागराज से आशिकी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां प्रेमी- प्रेमिका ने पहले तो एक दूसरे के हाथों में रस्सी बांधी और फिर दोनों ने एकसाथ यमुना ब्रिज से छलांग लगा दी. हांलाकि रस्सी बंधी होने की वजह से रेस्क्यू करने में आसानी हुई और दोनों की जान बच गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि प्रेमिका पहले से शादीशुदा है. मामले में की जांच की जा रही है.

प्रयागराज मे आशिकी का अलग ही मामला सामने आया, जहां एक शादीशुदा महिला का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों जान देने पर आमादा हो गए. पहले तो प्रेमी- प्रेमिका ने एक दुसरे के हाथ में रस्सी बांधी फिर दोनों नए यमुना पुल से यमुना नदी में कूद गए. नदी में छलांग लगाने से पहले उन्होंने हाथ इसलिए बांध लिए थे ताकि जिंदगी के आखिरी पलों में भी दोनों साथ रह सके, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
टीम ने किया रेस्क्यू
प्रयागराज के नए यमुना पुल पर जिस समय लोग बारिश का लुत्फ उठा रहे थे. उसी समय एक प्रेमी- प्रेमिका ने पुल से उफनाती यमुना नदी में छलांग लगा दी. चश्मदीदों ने बताया कि पहले दोनों पुल के फुटपाथ पर टहलते घूमते रहे और फिर अचानक पुल की रेलिंग के पास पहुंचे और वहां से नदी में कूद गए.
बाढ़ की वजह यमुना नदी के नीचे रेस्क्यु टीमें पहले से मौजूद थी. रेस्क्यु टीम ने तत्परता दिखाई और नदी के पानी में डूब रहे दोनों को बचा लिया. उन्होंने एक दूसरे के हाथ में रस्सी से बांध रखी थी, इसलिए रेस्क्यू करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आई. जल पुलिस ने दोनों को सकुशल बचा लिया.
शादीशुदा है प्रेमिका
रेस्क्यू के बाद पूछताछ में पता चला कि प्रेमिका मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली है. उसकी शादी प्रयागराज के धूमनगंज थाने के मुंडेरा इलाके में हुई है. उसके साथ नदी में कूदने वाले प्रेमी का नाम आकाश बताया जा रहा है. वह प्रयागराज के तेलियर गंज का रहने वाला है. पूछताछ में ये भी पता चला शादी के वह लंबे समय से घरेलू विवाद के चलते परेशान है.
उसका कहना है कि परिवार के दबाव के चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलके ये कदम उठाया. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है. मामले को लेकर दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



