KGMU में बनेंगे 2 माडर्न मल्टीस्टोरी अस्पताल, मिलेंगी ये एडवांस स्वास्थ्य सुविधाएं

लखनऊ के KGMU में हेल्थ इंफ्रा में बढ़ोत्तरी देखने को मिलने वाली है. इसके तहत यहां 2 नए मल्टीस्टोरी अस्पताल बनाने की तैयारी है, इससे दंत विज्ञान संकाय और एपेक्स वुमन हेल्थ सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. 198 करोड़ की लागत से बनने वाले इन अस्पतालों को 2 सालों में बनाने की तैयारी है. इससे यहां मरीजों को क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जरूरी सेवाएं एक ही जगह मिल पाएंगी.

KGMU को मिलेंगी एडवांस सुविधाएं

लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दो नए मल्टीस्टोरी अस्पतालों को बनाने की तैयारी है. इसके तहत दंत विज्ञान विभाग और क्वीनमैरी अस्पताल के अंतर्गत एपेक्स वुमन हेल्थ सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इन अस्पतालों को लोक निर्माण विभाग बनाने वाला है.

इस पूरी योजना के तहत 198 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है. इस पूरे प्रोजेक्ट को 2 सालों में पूरा करने का लक्ष्य गया है, इसके साथ- साथ ये ईपीसी मोड में डेवलप किया जाएगा. जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में यहां मरीजों को बेहतरीन इलाज मिलने वाला है.

मिलेंगी ये सुविधाएं

योगी सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत KGMU को टॉप क्लास इन्फ्रास्टेक्चर से लैस करने की तैयारी में है. इस योजना के तहत दो मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स बनाए जाएंगे. इसमें दंत विज्ञान विभाग के लिए 5 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी. जिसमें कई विभागों को अलग-अलग मंजिलों पे सेट किया जाएगा.

इसमें ओरल मेडिसिन, रेडियोलॉजी, डेंटिस्ट्री, ऑर्थोडॉन्टिक्स और माइक्रोबायोलॉजी जैसे विभाग शामिल होंगे. इसके साथ ही एक 200 सीट वाला मल्टीपर्पज हॉल, प्रशासनिक ब्लॉक, पार्किंग और सिक्योरिटी रूम जैसी कई आधुनिक सुविधाएं देखने को मिलेंगी. ये बिल्डिंग KGMU कैंपस के अंदर मौजूदा संकाय के पीछे बनेगा, जिसे छात्रों और मरीजों के लिहाज से डेवलप किया जाएगा.

ये होंगे ख़ास इंतेजाम

वहीं दूसरी तरफ, एपेक्स वुमन हेल्थ सेंटर के लिए 9 मंजिला एक नया भवन बनाया जाएगा, जिसमें 3 बेसमेंट और दो ग्राउंड फ्लोर शामिल होंगे. इसमें हाई रिस्क प्रेगनेंट महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. यहां इमरजेंसी ओटी, मैटरनल आईसीयू, एनआईसीयू, पीडियाट्रिक आईसीयू, इलेक्टिव ओटी और फैकल्टी फ्लोर की भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

इसके साथ ही इस भवन में मॉडर्न पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी, एचवीएसी और लिफ्ट जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी. इस पूरे प्रोजेक्ट के जरिए सरकार प्रदेश के हेल्थ सेक्टर को बेहतर करने की तैयारी में है. इसका असर बहुत जल्द देखने को मिलने वाला है.