फर्जी OPD, अधूरी फैकल्टी, गलत रजिस्ट्रेशन… बीजेपी नेता के कॉलेज पर CBI की रेड

पूर्व एमएलसी और बीजेपी नेता और नेत्रों की डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के खरखौदा स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापा मारा है. मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़े, मानकों की अनदेखी, और गलत छात्र नामांकन की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है. सीबीआई ने कॉलेज और डॉ. अग्रवाल के घर पर डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं. इससे पहले, एनएमसी ने भी कॉलेज में अनियमितताएं पाई थीं.

बीजेपी नेता सरोजिनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज पर छापा

पूर्व एमएलसी और बीजेपी नेता डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के पर सीबीआई की गाज गिरी है. सीबीआई की टीम ने खरखौदा के एनसीआर मेडिकल कॉलेज और उनके घर पर छापा मारा है. दरअसल, सीबीआई को पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा होने की सूचना मिली थी. इस वजह से सीबीआई ने इसकी छानबीन की. मेडिकल कॉलेज में मानकों के मुताबिक, वहां पर फैकल्टी को भी नहीं रखा गया था. साथ ही छात्रों के रजिस्ट्रेशन और उनकी क्लास और दूसरी एक्टिविटीज को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. देर रात लगभग 12 बजे टीम जांच पड़ताल कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े डॉक्यूमेंट कब्जे में लेकर सबूत जुटा लिए.

इससे पहले बीजेपी नेता और पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का खरखौदा में इंस्टीट्यूट है. नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नाम के इसी इस्टीट्यूट में (एनएमसी) की टीम की ओर से भी जांच की गई थी. यहां से उन्हें शिकायत मिली थी कि इस मेडिकल कॉलेज में तय किए गए स्टैंडर्ड यानी मानकों के मुताबिक, फैकल्टी की सुविधा नहीं है. और न ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन सही तौर पर किया जा रहा है. इसके अलावा यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए मरीजों की निगरानी भी ठीक तरह से नहीं हो पा रही है. यहां पर ओपीडी में भी फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं और इसकी शिकायत एनएमसी की टीम को दी गई थी.

तीन डॉक्टर सहित 6 गिरफ्तार

एनएमसी की रिपोर्ट और लखनऊ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के नाम पर घूसखोरी करने वाले तीन डॉक्टर सहित 6 लोगों को अरेस्ट किया था. सीबीआई टीम ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे खरखौदा में पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के एनसीआर मेडिकल कॉलेज पर छापा मारा.

सीबीआई के चार अफसरों की टीम ने मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर के अलावा मेडिकल कॉलेज से जुड़े डॉक्यूमेंट और टीचर्स की मौजूदगी, छात्रों का रजिस्ट्रेशन, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन और मरीजों का ब्यौरा, ओपीडी रजिस्ट्रेशन आदि के डॉक्यूमेंट कब्जे में ले लिए हैं. मेडिकल कॉलेज में लगातार पांच घंटे जांच पड़ताल के बाद टीम मेरठ शहर में स्थित पूर्व एमएलसी की घर और दूसरे ठिकानों पर रेड के लिए पहुंची.

क्या बोलीं सरोजनी अग्रवाल?

सीबीआई के छापे के बाद पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने कहा भगवान भोलेनाथ करेंगे सब ठीक, किसी की शिकायत के बाद सीबीआई की टीम हमारे एनसीआर मेडिकल कॉलेज में आई थी, कुछ बिंदु पर जांच की है, कागज जो मांगे गए वो दे दिए गए, अटेंडेंस से जुड़े हुए कागज मांगे गए थे वो भी दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि टीम मेडिकल कॉलेज के बाद घर भी पहुंची. वहां पर सीबीआई की टीम ने सरोजनी अग्रवाल की तिजोरी भी खंगाली है.