‘जो जुर्म करते हैं उन्हें बुलाकर…’, अफगानी विदेश मंत्री के दौरे पर बोलीं डिंपल यादव; BJP से मांगा जवाब
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी पहले तालिबान को महिला विरोधी कहती थी, अब उन्हें बुलाकर सम्मान दे रही है. उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर गृह मंत्रालय को भी घेरा है.

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने एक तरफ जहां देश में घुसपैठ को लेकर ग्रह मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे पर सवाल खड़े किए. सपा नेत्री ने मायावती के आरोप पर भी बात की.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने अफगान के विदेश मंत्री के दौरे पर महिला पत्रकारों को बाहर रखे जाने पर हमला बोला. साथ ही कहा, ‘जो बीजेपी हमेशा तालिबान के खिलाफ बोलती थी. कहती थी यह महिला विरोधी है. आज उन्हीं को बुलाकर देश में सम्मान देने का जहां काम किया है’.
BJP को स्पष्टीकरण देना चाहिए- डिंपल यादव
दरअसल, दिल्ली में शुक्रवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान महिला पत्रकारों की एंट्री बैन कर दी गई. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इसे महिला पत्रकारों का अपमान बताया. साथ ही पीएम से एक्स पर जवाब मांगा है.
वहीं, डिंपल यादव ने इसपर कहा, ‘बीजेपी हमेशा तालिबान के खिलाफ बोलती थी और कहती थी कि यह महिला विरोधी है. जुर्म करते है, सितम करते है. आज उन्हीं को बुलाकर देश में सम्मान दिया जा रहा है. वहां से महिला पत्रकारों को हटाने का काम किया गया. बीजेपी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.’
घुसपैठ रोकना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी
सपा सांसद डिंपल यादव ने देश में घुसपैठ के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से कौन गृहमंत्री है. और अगर घुसपैठ हो रहा हे तो इसका जिम्मेदार कौन है? अगर सरकार कह रही हे कि घुसपैठ हो रहा है तो गृह मंत्री और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है.
अखिलेश को JPNIC जाने से रोकने पर सवाल
डिंपल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोके जाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि लगातार 3 सालों से देखा जा रहा है कि उन्हें JPNIC जाने से रोका जा रहा है. क्यों रोका जा रहा है यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. मैं समझती हूं कि बीजेपी की करनी और कथनी दोनों में बहुत फर्क है.
‘हमारा मिशन PDA परिवार के साथ चलना’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधा था की सरकार आने पर PDA भूल जाते हैं. इसपर डिंपल यादव ने कहा, ‘हमने लगातार सभी समाज और वर्गों की लड़ाई लड़ी है. चाहे वह पिछली सरकार में हो या विपक्ष में रहने पर. हमारा एक यही मिशन रहा है कि अपने PDA परिवार को साथ लेकर चले. उन पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ खड़े रहें.’