हाईवे पर चलती गाड़ियों के ऊपर बैठकर स्टंट, Video Viral होते ही पुलिस के हत्थे चढ़े युवक
औरेया में कुछ युवकों का चलती कार की छत पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. अब औरेया पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ब्लैक स्कॉर्पियो और इंडेवर कार को कब्जे में ले लिया है. स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
औरैया के नेशनल हाईवे का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काली स्कॉर्पियो और इंडेवर कार पर सवार कुछ युवक सड़क पर खुलेआम स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कोई चलती कार की छत पर बैठकर वीडियो बनाता तो कोई खिड़की पर खड़ा होकर रील शूट करता नजर आ रहा है.
औरेया में पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ब्लैक स्कॉर्पियो और इंडेवर कार को कब्जे में ले लिया है. स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. औरैया इससे पहले भी ऐसे ही स्टंट वीडियो के कारण सुर्खियों में रह चुका है. रील और भौकाल दिखाने की चाह में युवक न केवल अपनी जान जोखिम में डालने के साथ-साथ सड़क पर दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं.
पुलिस ने क्या बताया
अब पुलिस ने एक बार फिर ये साफ संदेश दिया है कि सड़कें रील बनाने या स्टंट दिखाने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षित सफर के लिए हैं. अशोक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया द्वारा थाने पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
फिलहाल, पुलिस की तरफ से ब्लैक स्कॉर्पियो और इंडेवर कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. स्टंट बाजी में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने लोगों इस तरह की स्टंटबाजियों से बचने और ट्रैफिक रूल का सही तरीके से पालन करने की अपील की है. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी