गुरुद्वारे के पास फेंका मांस का टुकड़ा… मेरठ में माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश, CCTV में कैद हुआ शख्स
मेरठ के थापर नगर में गुरुद्वारा और खालसा स्कूल के पास मांस का टुकड़ा फेंका गया है. पुलिस का मानना है माहौल बिगाड़ने के लिए शरारती तत्वों ने ऐसा किया. फिलहाल, सीसीटीवी में शख्स कैद हो गया है. उसकी पहचान कर तलाश शुरू हो गई है.
मेरठ में थापर नगर में एक मुस्लिम परिवार ने हाल ही में मकान खरीदा. इसके बाद थापर नगर के कुछ लोगों ने पलायन का पोस्टर लेकर थाने में हंगामा भी किया था. इन सब विवादों के बीच कुछ शरारती तत्वों ने मौके को भांपते हुए माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की.
दरअसल, 1 दिसंबर यानी रविवार की सुबह गुरुद्वारा और खालसा स्कूल के पास मांस का टुकड़ा फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. पास मांस का टुकड़ा फेंके जाने से क्षुब्ध लोगों ने हंगामा किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों को शांत कराया.
पुलिस को मिला मांस फेंकने वाले का वीडियो
गुरुद्वारा कमेटी के सचिव हरप्रीत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखकर माहौल बिगाड़ने वालों को तलाशा जा रहा है. खालसा स्कूल के पास मांस फेंकने वाले का वीडियो भी पुलिस को मिल गया है.
माहौल बिगाड़ने के नीयत से की गई हरकत
पुलिस मान रही है कि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की नीयत से शरारती तत्वों ने इस हरकत को अंजाम दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में अस्थायी पुलिस पिकेट भी लगा दी गई है. बता दें कि हाल ही में थापर नगर के रहने वाले अनुभव कालरा ने दूध कारोबारी हाजी सईद को अपना मकान 1.47 करोड़ रुपये में बेचा था. अनुभव कालरा ने दो-तीन दिन पहले बैनामा कराकर मकान पर सईद के परिवार को कब्जा भी दे दिया था.
30 नवंबर को कुछ लोगों ने थाने में किया था हंगामा
थापर नगर इलाके में मुस्लिम परिवार ने मकान ले लिया ये कुछ लोगों को नागवार गुजरा. ऐसे में शनिवार यानी 30 नवंबर को कुछ लोगों पलायन का पोस्टर लेकर थाने में हंगामा किया. फिर पुलिस ने मकान बेचने वाले अनुभव कालरा तथा खरीदार सईद को थाने बुलाया था. दोनों ने कहा कि सबको समझाने की कोशिश करेंगे और इस समस्या का समाधान खुद निकाल लेंगे.