शादी की साइट पर ठगी का जाल… तलाश रहा था दुल्हन, मिल गई जालसाज; 15 दिन में लगा दी 49 लाख की चपत

गाजियाबाद में मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हन ढूंढ रहे युवक अभिषेक चौधरी के साथ 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई. जालसाजों ने शादी का झांसा देकर उसे फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करवाया. महज 15 दिनों में लाखों की चपत लगाकर आरोपी फरार हो गई. यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरों और मैट्रिमोनियल साइट्स पर सतर्कता की आवश्यकता को उजागर करती है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

यदि आप कुआरे हैं और मेट्रोमोनियल साइट पर दुल्हन की तलाश कर रहे हैं तो सावधान. यहां भी जालसाजों ने पांव पसार रखा है. विश्वास नहीं तो गाजियाबाद की ये घटना देख लीजिए. यहां एक मेट्रोमोनियल साइट पर मिली एक दुल्हन ने 15 दिन में अपने होने वाले दुल्हे को 49 लाख रुपये की चपत लगा दी और अब फोन कर फरार हो गई है. अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद में वैशाली का है. यहां रहने वाले पीड़ित अभिषेक चौधरी ने पुलिस में शिकायत दी है. अपनी तहरीर में अभिषेक ने बताया कि वह अपनी शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट दुल्हन तलाश रहा था. इसी दौरान उसका संपर्क निहारिका नामक युवती से हुआ. निहारिका ने बताया कि वह जालंधर की रहने वाली है और उसके पिता का रियल एस्टेट का कारोबार जालंधर के अलावा दिल्ली एनसीआर में भी है. चूंकि लड़की की प्रोफाइल अच्छी थी, इसलिए अभिषेक ने बात करना शुरू कर दिया.

ऐसे की ठगी

पीड़ित के मुताबिक 18 सितंबर को पहली बार लड़की ने उसे वॉट्सऐप मैसेज भेजा और 20 सितंबर से उनकी बातचीत शुरू हो गई. पहले दोनों में पसंद नापसंद की बातें हुईं और इसी दौरान उसने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के लिए उकसाया. उसके कहने पर उसने 500 डॉलर से शुरुआत भी कर दी. लेकिन चूंकि सीधे डॉलर में पेमेंट नहीं हो पाया तो उसने टेलीग्राम के जरिए एक ‘बेनिफिशियरी अकाउंट’ बताया और इस खाते में उसने पहले एक लाख रुपये, फिर 8 अक्टूबर को 10 लाख, 15 अक्टूबर को दो बार में 15 लाख, 16 अक्टूबर को 13 लाख और 2 नवंबर को 10 लाख रुपये डाल दिए.

मुनाफे की मांग करते खुली पोल

पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी लड़की के झांसे में आकर करीब 49 लाख रुपये इस एकाउंट में डाल दिए. इसके बाद उसे हेनटेक मार्केट्स ट्रेडिंग ऐप पर अपने वॉलेट में करोड़ों का मुनाफा नजर भी आने लगा. ऐसे में उसने मुनाफे की रकम निकालने के लिए बात की और इसी दौरान आरोपियों ने अपना फोन बंदकर उससे संपर्क तोड़ लिया. इससे ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.