अयोध्या के एक घर में भीषण धमाका, पूरी इमारत ढही; पांच लोगों की मौत, कई मलबे में दबे

अयोध्या के पूराकलंदर में एक भीषण विस्फोट हुआ है. धमाका इतना तेज था कि इससे पूरी इमारत ढह गई. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मौके पर तमाम उच्च अधिकारी मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

अयोध्या के पूराकलंदर में बड़ा ब्लास्ट

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को बड़ा धमाका हुआ है. थाना के कुछ ही दूरी पर एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ है. धमाका के बाद पूरा मकान जमींदोज हो गया है. हादसे में पांच की मौत हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

धमाका इतना तेज था कि इसकी आवास कई मीटर तक सुनाई दी. पूरे इलाके में घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही एसपी और सीओ समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जेसीबी से मलबे को हटाने का काम जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. चार दिन में जिले में यह दूसरी ऐसी घटना है.

5 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया

दरअसल, घर में विस्फोट की यह घटना पूराकलंदर के पगला भारी गांव की है. यह मकान पारस नाथ के नाम पर था, जिनकी मौके पर भी मौत हो गई. जबकि घटना में उनके चार बेटे मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हुए थे, सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर ने बताया कि घटना के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था. पांचों मृत अवस्था में थे. मृतकों में तीन बच्चे और दो अन्य लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, पारस नाथ और उनके चारों बच्चे धमाके के दौरान मकान में ही थे. हादमें के बाद वे सभी इमारत के ढहने से मलबे में दबे गए थे.

मौके से एक फटा सिलेंडर और कुकर मिला

वहीं, शुरुआती जांच में मकान में पटाखा के कारण ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इसकी पुष्टी नहीं गई है. हालांकि, पुलिस को घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के दौरान एक फटा सिलेंडर और कुकर मिला है. डीएम और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जांच जारी है.

चार दिन पहले बीकापुर में हुआ था विस्फोट

अयोध्या जिले में चार दिन के अंदर यह दूसरी बार है जब एक मकान में धमाका हुआ है. इससे पहले 5 अक्तूबर को बीकापुर में कोतवाली के सामने जाना बाजार रोड पर एक मकान में विस्फोट हुआ था. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. जबकि अन्य लोग घायल हुए थे. शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर विस्फोट की बात सामने आई थी.