हाथरस का कांस्टेबल फिरोजाबाद में गिरफ्तार, मनी ट्रांसफर ठगी कर उड़ाए थे 60 हजार रुपए

फिरोजाबाद में हाथरस पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. कांस्टेबल पर मनी ट्रांसफर के नाम पर ठगी करने के आरोप हैं. गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में हाथरस पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है. आरोपी पर पहले से ही धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं.

ठगी करने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार

फिरोजाबाद पुलिस ने गुरुवार को पुलिस वर्दी में ठगी करने वाले कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी कांस्टेबल पर मनी ट्रांसफर की दुकान पर 60 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल का नाम गजेंद्र सिंह है. वर्तमान में वह हाथरस पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी किए गए 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. जांच में पता चला है कि गजेंद्र सिंह पर पहले से धोखाधड़ी के मामले में तीन अन्य मुकदमे दर्ज हैं.

ट्रांजैक्शन पूरा होते ही मौके से हो गया था फरार

दरअसल, मनी ट्रांसफर की दुकान पर ठगी की यह घटना 8 सितंबर 2025 की है. थाना रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान पर एक वर्दीधारी व्यक्ति आया था. उसने दुकान संचालक को अपने प्रभाव में लेकर खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. ट्रांजैक्शन पूरा होते ही वह मौके से फरार हो गया था.

पीड़ित की तहरीर पर रामगढ़ थाने में धारा 318(4)/316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी की पहचान आरक्षी गजेन्द्र सिंह पुत्र गुरूप्रसाद, निवासी ग्राम नगला नरिया थाना जसवंतनगर, इटावा के रूप में हुई. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी

चनौरा पुल के पास पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी कांस्टेबल को शिकोहाबाद हाईवे से चनौरा पुल की ओर आते समय दबोच लिया. उसके पास से ठगी की रकम भी बरामद की गई. आरोपी पर धोखाधड़ी के तीन मुकदमे भी दर्ज थे. तीनों केस हाथरस में दर्ज है. अब एक फिरोजाबाद में भी दर्ज हो चुका है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे भेज भेज दिया गया है.