अयोध्या में लड्डू-बेसन-घी के सैंपल फेल, हनुमानगढ़ी के प्रसाद में मिलावट पर एक्शन!

आयोध्या में खाद्य विभाग ने हनुमानगढ़ी और कनक के आसपास बिकने वाले प्रसाद की जांच की. इस दौरान 31 सैंपल कलेक्ट किए जिसमें 3 नमूने फेल पाए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम अयोध्या के बाजारों में खोया, पनीर, बेसन और अन्य खाद्य सामग्री की निगरानी कर रही है जिससे नकली और मिलावटी उत्पादों की बिक्री पर लगाम लगाई जा सके.

प्रसाद में मिलावट

नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए आयोध्या में रिकॉर्ड स्तर पर श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसी को देखते हुए खाद्य विभाग ने यहां मंदिर के आसपास प्रसाद के तौर मिलने वाले मिठाइयों के गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान 31 सैंपल की जांच में 3 नमूने फेल पाए गए. इसमें लड्डू, बेसन और घी जैसे खाद्य सामाग्री शामिल हैं.

सुरक्षा कारणों के चलते राम जन्मभूमि में कोई भी श्रद्धालु किसी तरह का प्रसाद लेकर जन्मभूमि परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है. लेकिन कनक भवन और हनुमानगढ़ी में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ा सकते हैं. हनुमागढ़ी में बजरंग बली को ज्यादातर बेसन के लड्डू का भोग लगाया जाता है. ऐसे में हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास महाराज ने पहले ही मंदिर के आसपास के लड्डू प्रसाद विक्रेताओं की एक बैठक की थी.

मिठाइयों की गुणवत्ता बनाए रखने का था निर्देश

महंत संजय दास महाराज ने प्रसाद की मिठाइयों के गुणवत्ता में लापरवाही ना बरतने का निर्देश दिया गया था. इसके अलावा बेहतर क्वालिटी के बेसन और देसी घी से बने लड्डु प्रसाद को ही एक फिक्स रेट (450 से 500 रुपए) पर बेचने की बात कही थी. महंत संजय दास ने पहले ही लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को इस बात की जानकारी दी थी कि समय आने पर सभी दुकानों पर बिकने वाले प्रसादों की क्वालिटी टेस्ट कराई जाएगी.

मेले में लगी है फूड सेफ्टी ऑन व्हील

अयोध्या के सहायक खाद्य अधिकारी द्वितीय मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में भी फूड सेफ्टी ऑन व्हील लगी है. इसके जरिए अभी तक 31 नमूने लिए गए हैं. इसमें बेसन के लड्डू, पेड़े और अन्य मिठाइयां शामिल थीं. इसमें तीन नमूने उनके फेल आए हैं. इसके अलावा व्रतधारियों को ध्यान में रखते हुए कुट्टू के आटे का सैंपल भी लिया गया है. फिलहाल दीपावली तक खाद्य विभाग की ये कार्रवाई जारी रहेगी.

क्वालिटी से समझौता करने वालों पर कार्रवाई

 द्वितीय मानिक चंद्र सिंह ने कहा कि विक्रेताओं को हमारा निर्देश है कि हनुमानगढ़ी और कनक मंदिर में जो भी प्रसाद चढ़ता है उसकी गुणवत्ता सही रखी जाए. दूर-दराज से आने वाले लोग यह प्रसाद अपने घर लेकर जाते हैं. ऐसे में क्वालिटी से किसी भी तरह का समझौता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

एक्शन मोड में खाद्य विभाग

द्वितीय मानिक चंद्र सिंह के मुताबिक दीपावली को देखते हुए हम अभी से अपने इंटेलिजेंस के जरिए ये पता कराने कि कोशिश कर रहे हैं कि कहां पर बल्क में खोवा पनीर और बेसन के साथ-साथ और भी खाद्य सामग्री का स्टॉक जमा किया जा रहा है. दीपावली के आते ही हमारी टीम पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगी और खराब क्वॉलिटी का खाद्य सामाग्री रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.