‘आजादी तो हम लेकर रहेंगे’… गोरखपुर यूनिवर्सिटी में JNU जैसी नारेबाजी, वीडियो हुआ वायरल
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संगठन BASF (भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन) पर विवादित नारे लगाने का आरोप लगा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन की तरफ से अब इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग नारे लगा रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि वीडियो में जेएनयू जैसी विवादास्पद नारेबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है.
वायरल वीडियो शनिवार यानी 27 सितंबर की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में छात्र तमाम तरह के नारे लगा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान छात्र संगठन BASF (भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन) की तरफ से ‘ हमें चाहिए आजादी, हम लेकर रहेंगे आजादी’ जैसे नारे भी लगाए.
छात्र संगठन BASF ने लगाए नारे
जानकारी के मुताबिक डीडीयू यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन BASF ने शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती मनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से इसकी मंजूरी नहीं दी गई. इससे नाराज होकर इन्होंने आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए.
हरकत में विश्वविद्यालय प्रशासन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में ‘हमें चाहिए आजादी, हम लेकर रहेंगे आजादी, समेत तमाम नारे लगते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन की तरफ से अब इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन कराएगी मामले की जांच
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक हम इस तरह के किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं देते हैं. जो घटना हुई है उसकी जांच कराई जाएगी. मामले पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने भी इस मामले पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, एबीवीपी के छात्र शक्ति संयोजक प्रभात राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंदर जो नारेबाजी हुई है वह दुर्भाग्यपुर्ण है. हम गोरखपुर विश्वविद्यालय को जेएनयू नहीं बनने देंगे. ऐसे छात्रों पर विश्वविद्यालय कड़ी कार्रवाई करे ताकि दोबारा इस तरह की घटनाएं ना हों.