‘दीवाली पर स्वदेशी ही खरीदें…’ CM योगी ने लोगों से की अपील
सीएम योगी ने दीवाली से पहले की शॉपिंग को लेकर लोगों से अपील की है कि वे स्वदेशी प्रोडक्ट्स ही खरीदें. सीएम ने ये बात गोरखपुर में आयोजित स्वदेशी मेले के उद्धाटन के दौरान कही. इस दरमियान सीएम योगी, सांसद रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसते भी नजर आए.

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी प्रोडक्ट्स की खरीददारी करने की अपील की है. सीएम ने ये बातें गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में आयोजित स्वदेशी मेले के शुभारंभ के दौरान कहीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली के पहले वह जो कुछ भी खरीदे, वो स्वदेशी ही होना चाहिए.
जो भी गिफ्ट दें, वह स्वदेशी प्रोडक्ट ही दें. उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय सांसद रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें. ये बातें मैंने उन्हें कही हैं कि जो किया है उतना ही बोलें और जितना बोला है, उतना ही करें.
स्वदेशी सबसे अहम
मेले में सीएम योगी एक युवक की तारीफ करते भी नजर आए. सीएम योगी ने कहा कि इस युवक गाय के गोबर से अहम उत्पाद तैयार किए हैं. दरअसल ये युवक गाय के गोबर से कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाता है. सीएम ने कहा कि दीपावली के मौके पर कोई ऐसा हिंदू परिवार ऐसा नहीं होगा कि गौरी और लक्ष्मी की पूजा ना करता हो, गाय के गोबर का अगर दीप जलेगा साक्षात लक्ष्मी का वास गाय के गोबर में ही माना जाता है, महालक्ष्मी स्वयं ही उसके घर में विराजमान हो जायेंगी.
सीएम बोले- युवा आगे बढ़ रहे
इस दौरान सीएम योगी कई स्वदेशी प्रोड्क्ट्स के स्टॉल्स पर भी विजिट करते नजर आए. उन्होंने इन प्रोडक्ट्स के बारे में युवाओं से जानकारी भी ली. इसके बाद उन्होने सीएम युवा उद्यमी स्कीम का जिक्र करते हुए युवाओं की क्षमता और तरक्की की बात की. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की ब्याजमुक्त लोन देकर उन्हें उद्योग शुरू करने में सहूलियत प्रदान कर रही है. जिसके चलते युवा अपनी प्रतिभा के जरिए व्यापार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ युवा उद्यमियों को चेक भी सौंपे.