UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos

उत्तर प्रदेश में भारत का चौथा "वेस्ट टू वंडर पार्क" तैयार हो रहा है. पूरे भारत में अभी तक सिर्फ 3 पार्क है जिसमें दूनिया के 7 अजूबों को स्थापित किया गया है. यह अनूठा पार्क अगले 3-4 महीनों में खुलेगा, जिससे पर्यटन को भारी बढ़ावा मिलेगा.

UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos
यूपी में भारत का चौथा “वेस्ट टू वंडर पार्क” तैयार हो रहा है. पूरे भारत में अभी तक सिर्फ 3 पार्क है जिसमें दूनिया के 7 अजूबों को स्थापित किया गया है.
1 / 7
UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos
यह अनूठा पार्क यूपी के औरैया जनपद में बनकर तैयार हो रहा है, जिसमें दूनिया के 7 अजूबों की प्रतिकृतियां होंगी. यह पार्क, जो पहले दस्यु प्रभावित क्षेत्र था, अब पर्यटन का नया केंद्र बनेगा.
2 / 7
UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos
जनपद में बीहड़ में यमुना किनारे स्थित यह अनूठा पार्क अगले 3-4 महीनों में खुलेगा, जिससे जनपद में पर्यटन को भारी बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा और क्षेत्र का विकास होगा.
3 / 7
UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos
औरैया जनपद किसी पहचान का मोहताज नहीं है , लगभग 2 दशक पूर्व खूंखार दस्युओं के कारण पूरे भारत में जिले का नाम भय के कारण प्रसिद्ध था. लेकिन दस्यु उन्मूलन के बाद अब हालात बदल चुके हैं.
4 / 7
UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos
इस पार्क का काम युद्धस्तर पर जारी है. अभी तक पूरे भारत में सिर्फ 3 स्थानों पर दिल्ली , राजस्थान का कोटा और कोलकाता में है. यह यूपी का पहला और देश का चौथा ऐसा पार्क होगा.
5 / 7
UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos
औरैया डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यमुना नदी के किनारे 15 एकड़ जमीन में पार्क बनाया जा रहा है. इसमें 7 अजूबों के साथ औरैया की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर भी रहेंगी.
6 / 7
UP में देश का चौथा वेस्ट टू वंडर पार्क! दूनिया के 7 अजूबों का नया ठिकाना; Photos
उन्होंने बताया कि इसको खिलमिल पार्क बच्चों के हिसाब से नाम दिया गया हैं. औरैया बहुत प्राचीन जगह है, जहां मंगला काली मंदिर और देवकली मंदिर है. अब यह एक पर्यटन सर्किट बन जाएगा.
7 / 7