‘कोई आतंकी घटना नहीं’, कानपुर ब्लास्ट के बाद हटाए गए ACP, SHO समेत 5 पुलिसवाले सस्पेंड

कानपुर धमाके में पुलिस ने किसी भी आतंकी घटना से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस ने धमाके बाद कार्रवाई करते हुए SHO समेत 5 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है.क्षेत्र के एसीपी को भी हटा दिया गया है.

कानपुर धमाके मामले में एक्शन Image Credit:

कानपुर के मिश्री बाजार के अंदर स्कूटी में हुए धमाके को लेकर कानपुर पुलिस ने अपडेट देते हुए कहा कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं है. यह बारुद – अवैध पटाखों से संबंधित मामला है. इसको लेकर पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं, तारिक नाम का संदिग्ध फरार है.

कानपुर पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए 2 गोदाम सीज कर दिया गया है और 18 जगह सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं. लापरवाही बरतने के आरोप में SHO समेत 5 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है. क्षेत्र के एसीपी को भी हटा दिया गया है.

कानपुर कमिश्नर ने क्या कहा कहा?

कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की तरफ से आए बयान के मुताबिक दोनों स्कूटी में लो इंटेंसिटी का एक्स्प्लोसिव मिला है. यह कोई आतंकी घटना नहीं बल्कि अवैध पटाखों को रखने का मामला है. फिलहाल, पुलिस की जांच अभी भी जारी है.

8 लोग हुए थे घायल

बता दें कि बुधवार को शाम 7.30 बजे मिश्री बाजार में दो स्कूटियों के अंदर धमाका हो गया. इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना में 8 लोग घायल हुए थे. सभी को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जांच में ये बात सामने आई

मिश्री बाजार में हुए धमाके के तुरंत बाद वहां बम स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी. इस दौरान जांच में यह बात सामने आई कि स्कूटी डिग्गी में रखे पटाखों के चलते वहां धमाका हो गया था. पुलिस अभी भी इलाके में निगरानी बनाए हुए है.

चोरी की है धमाके में क्षतिग्रस्त स्कूटी

पुलिस ने बताया धमाके में क्षतिग्रस्त स्कूटी चोरी की थी. इसके अवैध तरीक से पटाखों को स्टॉक किया गया था. स्कूटी में रखे पटाखे के गरम हो जाने के चलते धमाका हो गया. सीसीटीवी में भी कुछ भी संदिग्ध होने का इशारा नहीं मिला.