राजा भैया की पत्नी को मां के घर में भी नहीं मिली एंट्री, लखनऊ में भानवी सिंह ने काटा बवाल; बुलानी पड़ी पुलिस

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने मंगलवार की रात लखनऊ में खूब हंगामा किया. वह यहां अपनी मां से मिलने पहुंची थीं, लेकिन उनकी बहन ने घर का दरवाजा ही नहीं खोला. यहां तक कि घर के अंदर मौजूद माता-पिता ने भी भानवी से मिलने की कोशिश नहीं की. भानवी सिंह का पहले ही पति राजा भैया के साथ विवाद चल रहा है.

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह

उत्तर प्रदेश में कुंडा विधायक रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के लिए अब मायके के दरवाजे भी बंद हो गए हैं. मंगलवार की रात भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंची थीं, लेकिन उनके मायके वालों ने स्वागत तो दूर, उनके लिए दरवाजे भी नहीं खोले. इस बात को लेकर भानवी सिंह ने खूब हंगामा भी किया. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची राजधानी लखनऊ की पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वापस भेजा. भानवी सिंह की मां अपने परिवार के साथ राजधानी के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिल्वर ऑक अपार्टमेंट में रहती हैं.

भानवी सिंह का पहले से ही पति राजा भैया से विवाद चल रहा है. दौनों के बीच तलाक की नौबत आ चुकी है. इस संबंध में दोनों ने दिल्ली पुलिस में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दी है. इनका मामला फिलहाल दिल्ली की अदालत में लंबित है. इस मामले में पहले भानवी सिंह ही कोर्ट पहुंची थी और राजा भैया के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. पति राजा भैया ही नहीं, भानवी सिंह ने उनके करीबी और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

गेट नहीं खुलने पर काटा हंगामा

अब तक माना जा रहा है कि भानवी सिंह को मायके से सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन मंगलवार की रात लखनऊ में हुए घटनाक्रम से साफ हो गया है कि भानवी सिंह के लिए मायके के दरवाजे भी बंद हैं. दरअसल, भानवी सिंह मंगलवार रात जब अपनी मां से मिलने हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के सिल्वर ऑक अपार्टमेंट पहुंची, तो कोठी का गेट बंद मिला. उन्होंने कई बार बेल बजाई, आवाज भी लगाई, लेकिन गेट नहीं खुला. करीब आधे घंटे इंतजार के बाद भानवी सिंह ने हंगामा शुरू कर दिया.

बहन साध्वी के साथ रहते हैं माता-पिता

इसके बाद उनकी बहन ने पुलिस को फोन कर दिया. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वापस लौटाया. इस घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भानवी सिंह सिल्वर ऑक अपार्टमेंट के बाहर एक अन्य महिला के साथ खड़ी हैं और हंगामा कर रही हैं. हजरतगंज कोतवाल के मुताबिक यह घर भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह का है. साध्वी के साथ ही उनके माता-पिता भी रहते हैं. उन्होंने बताया कि भानवी मंगलवार को अपनी मां से मिलने आईं थीं, लेकिन साध्वी या उनके माता-पिता ने उनसे मिलने से मना कर दिया.