लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित है ये म्यूजियम, PM मोदी करेंगे उद्धाटन; देखें तस्वीरें

लखनऊ में राष्ट्रवाद की त्रिवेणी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस म्यूजियम में महान नायकों की जीवन वृत्त को दर्शाया जाएगा. 5 गैलरियों और 5 कोर्टयार्ड से युक्त म्यूजियम के क्यूरेशन का काम पैन इंटेल कॉम कंपनी ने किया है.

लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित है ये म्यूजियम, PM मोदी करेंगे उद्धाटन; देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रवाद की त्रिवेणी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राष्ट्र नायकों को समर्पित इस म्यूजियम में देश के महान नायकों की जीवन वृत्त को दर्शाया जाएगा. इस म्यूजियम के क्यूरेशन का कार्य भी पूरा हो चुका है. 5 गैलरियों और 5 कोर्टयार्ड से युक्त म्यूजियम के क्यूरेशन का काम पैन इंटेल कॉम कंपनी ने किया है.
1 / 6
लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित है ये म्यूजियम, PM मोदी करेंगे उद्धाटन; देखें तस्वीरें
राष्ट्रवाद की त्रिवेणी कहे जाने वाले राष्ट्र नायकों को समर्पित इस म्यूजियम का निर्माण 98000 वर्ग फुट एरिया में किया गया है. म्यूजियम में 2 फ्लोर में 5 गैलरियां और 5 कोर्टयार्ड, वीवीआईपी ग्रीन रूम और 12 इंटरप्रिटेशन वॉल का निर्माण किया गया है. म्यूजियम की पहली गैलरी ओरिएंटेशन रूम के रूप में बनाई गई है. जिसमें वीडियो और एवी के माध्यम से राष्ट्र नायकों के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दिखाया जाएगा.
2 / 6
लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित है ये म्यूजियम, PM मोदी करेंगे उद्धाटन; देखें तस्वीरें
दूसरी गैलरी में भारतीय जन संघ के निर्माण और उसकी विकास यात्रा को दर्शाया गया है. म्यूजियम की तीसरी, चौथी और पांचवीं गैलरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित हैं. इन गैलरियों में उनकी फोटो, अखबार की कटिंग, सिलिकॉन की मूर्तियों के जरिए उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दिखाया गया है.
3 / 6
लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित है ये म्यूजियम, PM मोदी करेंगे उद्धाटन; देखें तस्वीरें
फर्स्ट फ्लोर पर बने तीन कोर्टयार्ड क्रमशः भारत माता, जन संघ के प्रतीक चिन्ह दीपक और सुदर्शन चक्र की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं. एक कोर्टयार्ड में भारत माता की 10 फिट ऊंची मूर्ति लगी है, साथ ही दीवार पर वन्दे मातरम उत्कीर्ण किया गया है.
4 / 6
लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित है ये म्यूजियम, PM मोदी करेंगे उद्धाटन; देखें तस्वीरें
सेकंड फ्लोर पर बने कोर्टयार्ड में राष्ट्र नायकों के प्रयोग किए गए समान जैसे- तख्त, मेज-कुर्सी, छड़ी को लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है. इसके अलावा म्यूजियम में 12 इंटरप्रिटेशन वॉल बनाई गई हैं, जिन पर म्यूरल और रिलीफ आर्ट के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं और महान विभूतियों को दर्शाया गया है.
5 / 6
लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित है ये म्यूजियम, PM मोदी करेंगे उद्धाटन; देखें तस्वीरें
एक वॉल पर, राष्ट्रवाद से प्रेरित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता की पंक्तियां लिखी हैं. इसके साथ ही म्यूजियम ब्लॉक में वीवीआईपी ग्रीन रूम का भी निर्माण किया गया है. राष्ट्र नायकों को समर्पित म्यूजियम आने वाले समय में भी भावी पीढ़ियों के अंदर राष्ट्रवाद की भावना का संचार करेगा.
6 / 6