अमेरिकी जोड़े ने काशी में रचाई शादी, जेसन और लॉरा ने महादेव को साक्षी मान लिए सात फेरे- Photos
काशी के धर्म-दर्शन और संगीत परम्परा का जादू विदेशियों को भी लुभा रहा है. एक अमेरिकी जोड़े भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर काशी में विवाह रचाया है. गौरी केदारेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों ने दूसरी बार शादी रचाई. साथ ही महादेव का विधिवत रुद्राभिषेक भी किया.
अमेरिकी जोड़े जेसन और लॉरा ने शनिवार को काशी में भारतीय रीति-रिवाजों से विवाह किया. काशी के धर्म, दर्शन और संगीत परम्परा ने उन्हें आकर्षित किया. जेसन भगवान गणेश के उपासक हैं, वहीं लॉरा शिव भक्त हैं.
1 / 7
गौरी केदारेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यह पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ, जो भारतीय संस्कृति के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाता है. दोनों ने अंग्रेजी में शादी के मंत्र पढ़े और सात फेरे भी लिए.
2 / 7
जेसन पेशे से एक गिटारिस्ट हैं. यूं तो अपने माता पिता के साथ वो बहुत पहले भारत आ चुके थे. लेकिन काशी के धर्म दर्शन और आध्यात्म के साथ यहां की संगीत परम्परा ने काशी के प्रति उनका आकर्षण और बढ़ा दिया.
3 / 7
अमेरिका के लॉस एंजिल्स निवासी जेसन मात्जनर ने कहा कि भारतीय संस्कृति उनके लिए एक रहस्य की तरह है जिसमें जितना गहराई से डूबा जाए उतना ही नया ज्ञान और अनुभव प्राप्त होता है.
4 / 7
अमेरिका में उनके पड़ोसी भी भारतीय मूल के थे. जिनसे उन्हें भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को और नजदीक से समझने का अवसर मिला. जेसन ने बताया कि वे चौथी बार भारत और दूसरी बार काशी आए हैं.
5 / 7
काशी में आए सकारात्मक बदलाव और विकास को देखकर वे बेहद प्रसन्न हैं. जेसन की पत्नी लॉरा (laura) सेल्स एन्ड मार्केटिंग के काम से जुड़ी हैं. लारेन ने भगवान शिव के नटराज स्वरूप का टैटू भी हाथ पर बनवा रखा है.
6 / 7
विवाह संपन्न होने के बाद दंपती ने विधिवत रुद्राभिषेक भी किया और भगवान शिव से अपने दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा. विवाह और धार्मिक अनुष्ठानों के बाद अब यह विदेशी युगल आगरा की यात्रा पर रवाना हो गया.