लड़के-लड़की पर FIR, ऑपरेटर बर्खास्त; नमो भारत ट्रेन में ‘गंदा काम’ करने पर हुआ एक्शन… वायरल हुआ था VIDEO

दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन में 'गंदा काम' करने वाले लड़के-लड़की पर FIR दर्ज हो गई है. गाजियाबाद पुलिस ने पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ को CCTV वीडियो लीक करने और वायरल करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. RRTS ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई की. अब पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

नमो भारत ट्रेन

दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश के मेरठ जा रही देश की अत्याधुनिक हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत में ‘गंदा काम’ करने वाले लड़के और लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. गाजियाबाद के मुरादनगर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में पुलिस ने नमो भारत ट्रेन के ऑपरेटर के खिलाफ अलग से मुकदमा दर्ज किया है.

उसके ऊपर ट्रेन की सीसीटीवी कंट्रोल केबिन से वीडियो रिकार्ड कर वायरल करने का आरोप है. इसी मामले में आरआरटीएस ने भी प्राथमिक जांच के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए ट्रेन ऑपरेटर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस संबंध में नमो भारत की मेंटेनेंस एंजेसी डीबीआरआरटीसी के सिक्योरिटी चीफ दुष्यंत कुमार ने पुलिस में तहरीर दी है. इसमें उन्होंने बताया कि 24 नवंबर की शाम दिल्ली से मेरठ जा रही नमो भारत ट्रेन में आरोपी लड़के और लड़की ने दुहाई से मुरादनगर के बीच गंदा काम किया था.

मॉनिटर से ऑपरेटर ने किया था रिकॉर्ड

यह पूरी घटना ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उस समय ट्रेन के ऑपरेटर केबिन में मौजूद ऑपरेटर ऋषभ ने इस घटना को होते हुए देखा तो उसने मॉनिटर से अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हुआ. इससे नमो भारत की क्षवि धुमिल हुई है. उन्होंने प्राथमिक जांच में पूरा मामला सामने आने के बाद ऑपरेटर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी लड़के और लड़की के अलावा ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ अलग अलग आरोप है और इनके खिलाफ अलग अलग धाराएं भी लगाई गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवश्यकता हुई तो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भी भेजा जाएगा. बता दें कि दो दिन पहले नमो भारत ट्रेन के अंदर गंदी हरकत करते एक स्कूली छात्र और छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था.