झाड़ू-पोछा लगाने जाती थी लड़की… कुछ दिन बाद फूलने लगा पेट, चेकअप करवाया तो खुला दरिंगदगी का गंदा राज
मेरठ में एक नाबालिग बच्ची घरों पर झाड़ू-पोछा लगाने जाती थी. इस दौरान एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती गर्भवती हो गई और उसने एक बेटी को जन्म दिया.

मेरठ में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब दुष्कर्म से गर्भवती पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया. पीड़िता परिवार ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को उसके ही कालोनी के एक शख्स ने झाड़ू-पोछे के लिए अपने घर पर रखा था. पीड़ता के परिजनों के मुताबिक इस दौरान उसने बच्ची से कई बार दुष्कर्म किया. जब नाबालिग गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर मामला दबाने की कोशिश की.
एसएसपी से की शिकायत
पीड़िता परिवार को इस बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन जब उन्होंने बच्ची की स्थिति देखी तो उन्हें उसके साथ कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ. अब परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता की मां ने क्या बताया?
पीड़िता की मां की शिकायत के मुताबिक वह भावनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह दूसरे के घरों में खाना बनाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है. उसकी 3 बेटियों में जो सबसे बड़ी बेटी है उसे एक महिला ने बहलाकर अपने घर पर देखभाल के लिए नौकरी पर रख लिया. यहां महिला के बेटे ने उसकी बेटी को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया और बंधक बनाकर रखा .
आरोपी पर जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि बिट्टू ने उसकी बेटी को जबरन देह व्यापार में भी लगा दिया. इस दौरान कई बार उसके साथ गलत हरकत की. इसके अलावा अन्य कई लोगों से शारिरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. इससे नाबालिग गर्भवती हो गई. जब तक उसे इस बात का अहसास हुआ तब तक काफी समय बीत चुका था, जिसके चलते वह गर्भपात नहीं करा सकी.
पुलिस कार्यालय पहुंची थी पीड़िता की मां
अब पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया है. जब वह अपनी बेटी को लेकर आरोपी के घर पहुंची तो उसने पीड़िता को भगा दिया. इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि आज एक महिला पुलिस कार्यालय आई थी. उसने बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची ने एक बेटी को जन्म दिया. उसने एक युवक पर बेटी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया.
मामले की जांच के लिए टीम गठित
एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को तुरंत ही मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई . साथ ही परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए महिला सीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है.