आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश, रामपुर सांसद को बरेली एयरपोर्ट पर ही उतारा
अखिलेश के रामपुर जाने की जिद को प्रशासन ने मान लिया है. लेकिन उन्हें बाय रोड नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से रामपुर रवाना होने की अनुमति मिली. फिलहाल, कड़ी सुरक्षा के बीच अखिलेश आजम खान से मिलने रामपुर के लिए निकल गए है.

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव 23 महीनों तक आजम खान से मुलाकात करने रामपुर पहुंच चुके हैं. इस बीच उन्होंने रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी को बरेली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया. दरअसल, आजम खान ने अखिलेश के सामने अकेले मिलने की शर्त रखी थी. बता दें कि हाल ही में आजम खान को 23 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे बिताने के बाद रिहा किया गया है.
इस बीच प्रशासन की तरफ से अखिलेश यादव के रामपुर जाने के तयशुदा कार्यक्रम में बदलाव करवाया गया है. अखिलेश के रामपुर जाने की जिद को प्रशासन ने मान लिया, लेकिन बाय रोड ना जाने की शर्त रख दी. ऐसे में अखिलेश को अपने तयशुदा कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना पड़ा. सपा सुप्रीमो पहले हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद जाने वाले थे. उसके बाद वह बरेली जाने वाले थे . यहां से वे सड़क मार्ग से रामपुर के लिए निकलने वाले थे. लेकिन प्रशासन ने उनकी ये बात नहीं मानी.
बाय रोड नहीं हेलीकॉप्टर से रामपुर रवाना हुए अखिलेश
कार्यक्रम में बदलाव के बाद अखिलेश यादव मुरादाबाद की जगह चार्टर फ्लाइट से बरेली पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग से रामपुर जाने के उनके प्लान को प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए रामपुर रवाना होना पड़ा. अखिलेश का हेलीकॉप्टर जौहर विवि के हेलीपैड पर लैंड करेगा. अखिलेश के साथ रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी भी होंगे.
4 किलोमीटर की दूरी से ही जबर्दस्त बैरिकेडिंग
अखिलेश यादव के बरेली एयरपोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस ने 4 किलोमीटर दूर से ही जबर्दस्त बैरिकेडिंग कर दी थी. इस दौरान किसी को एयरपोर्ट के अंदर नहीं जाने दिया गया. फिलहाल, कड़ी सुरक्षा के बीच अखिलेश हेलीकॉप्टर से रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं .
आजम खान के बयान से बढ़ेगा अखिलेश का सिरदर्द
बता दें कि अखिलेश यादव ने आजम खान के विरोध के बावजूद 2024 लोकसभा चुनाव में रामपुर से मोहिबुल्ला नदवी को टिकट दिया था. इसको लेकर तब आजम खान बेहद नाराज हुए थे. अब उन्होंने अपनी नाराजगी को सार्वजनिक करते हुए कहा है कि अगर अखिलेश उनसे मिलना चाहते हैं तो उन्हें अकेले आना होगा.
आजम खान ने क्या बोला?
आजम खान ने कहा कि अखिलेश से मेरी पत्नी मिलेगी, न मेरा बेटा अब्दुल्लाह मिलेगा. अखिलेश यादव के साथ भी उनकी सिक्योरिटी के अलावा कोई अन्य नेता या व्यक्ति मेरे घर में न आए. कोई खास कार्यक्रम नहीं है, अखिलेश यादव जी उनसे मिलने आ रहे हैं. केवल वह मुझसे ही मिलेंगे और मैं भी केवल उनसे ही मिलूंगा.
मायावती की रैली से पहले आजम-अखिलेश की मुलाकात अहम
बता दें कि रामपुर में 9 अक्टूबर को मायावती भी रैली करने वाली हैं. वह यहां अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करना चाहती हैं. लेकिन यहां आजम खान का प्रभाव अब भी बरकरार है. इधर आजम खान के दल बदलने को लेकर अफवाहें फैलती रही हैं. ऐसे में सपा इसे अपने पक्ष में मोड़ने का मौका मान रही है. आजम खान और अखिलेश की मुलाकात इसके लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है.