मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में ही लड़ पड़े पंडे, शयन में डाली बाधा; वायरल हो रहा वीडियो
मां विंध्यवासिनी मंदिर में पंडों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े ने देवी के रात्रिकालीन शयन में बाधा डाली. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन पंडों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद मंदिर में तनाव का माहौल है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विराजमान मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में शुक्रवार की रात अजीब घटनाक्रम हुआ. यहां माता के शयन के वक्त पहुंचे दूसरे गुट के पंड़ा ने बवाल कर दिया. यहां तक कि अपने साथियों के साथ मिलकर माता के श्रृंगारिया विश्वमोहन मिश्रा के साथ मारपीट भी की. यह पूरा घटनाक्रम माता के सामने उनके गर्भगृह के अंदर हुआ. इसकी वजह से काफी देर तक माता के शयन की प्रक्रिया रूकी रही. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस संबंध में शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मां विंध्यवासिनी के बड़े श्रृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है. बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार के रात मां के गर्भगृह में माता के शयन की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उनका शिवांजू मिश्रा भी सहयोग कर रहा था. इसी दौरान अमित पांडेय अपने भाई सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय और कुछ अन्य लोगों के साथ मंदिर के गर्भगृह में घुस आया और हंगामा करते हुए शयन कार्य को रोक दिया. विश्वमोहन मिश्रा के मुताबिक आरोपी ने कहा कि जब तक वह माता की पूजा नहीं कर लेगा, तब तक माता का शयन नहीं हो सकता.
गंभीर रूप से घायल हुए बड़े श्रृंगारिया
उन्होंने इसके लिए मना किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. गनीत रही कि मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और सेवादारों ने बीच बचाव कर दिया. इस घटना में उन्हें तो चोट लगी ही है, उनका बेटा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. विश्व मोहन मिश्रा ने इस वारदात के दौरान आरोपियों ने उनके बेटे के गले से सोने की चेन व रुद्राक्ष की चांदी लगी माला भी झपट ली और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना से मंदिर में हड़कंप मच गया.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार ने बताया कि रात में पंडा समाज के लोगों के बीच मां विंध्यवासिनी मंदिर में मारपीट हुई थी. इस मामले में तहरीर लेकर अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट, छिनैती, धमकी देने शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.



