सुबह मिलता है खाया हुआ लड्डू, कूंची हुई दातून.. कन्हैया यहां करते हैं राधारानी का शृंगार-Photos
हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, मथुरा में एक ऐसी जगह है जहां भगवान कृष्ण, आज भी राधारानी का शृंगार करने के लिए आते हैं. सुबह पुजारी के भोग का दातुन चबा हुआ मिलता है. जानते हैं इस मंदिर की विशेषता के बारे में.







मंदिर के सेवायत रोहित गोस्वामी कहते हैं कि इसे रंग महल के नाम से जाना जाता है जहां भगवान कृष्ण वहां स्वयं राधा रानी का शृंगार आज भी रात्रि के समय करते हैं और उसे शृंगार के लिए भगवान खुद आते हैं. वहां पर पुजारी भगवान के भोग के लिए प्रसाद पान दातुन आदि छोड़ते हैं और जब वह सुबह उसको खोलते हैं तो पान चबा हुआ, लड्डू खिला हुआ मिलता है.

IGI नहीं गाजियाबाद से मिलेगी इन शहरों की सीधी फ्लाइट्स; जानें रूट और किराया

मुसीबत बन गई थी अवैध पार्किंग, अब दिल्ली के कनॉट प्लेस को मात दे रहा ये चौराहा; ये कैसे हुआ

सड़कों पर घुटनों तक पानी, गलियां लबालब… मुरादाबाद में जलभराव से जनजीवन बेहाल

लंगड़ा-दशहरी से लेकर हापुस तक… यहां बनेगा पहला मैंगो म्यूजियम पार्क, मिलेंगे 700 वेराइटी के आम