अखिलेश यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है. एसएसपी ने इस मामले में आरोपी 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीओ सदर चंचल त्यागी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सबसे पहले एक सिपाही ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सपा नेता पर व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसके बाद पांच और पुलिसवालों ने इस स्टेटस को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसपर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया जिसके बाद एसएसपी से इनकी शिकायत की गई. अब इस मामले में एक हेड कांस्टेबल सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
सपा के फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने इस मामले की शिकायत की थी. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीओ सदर चंचल त्यागी को जांच सौंपी. जांच में पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही साबित हुए. वहीं, अब सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ऐसी हरकत से बचने और अनुशासन बनाने रखने के निर्देश दिए हैं.
इन 6 पुलिसवालों को किया गया सस्पेंड
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सबसे पहले प्रदीप ठाकुर ने व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक स्टेटस डाली की थी. वह शिकोहाबाद में सिपाही के पद पर तैनात थे. इसके बाद उनकी टिप्पणी को जिले के पांच और सिपाहियों ने भी शेयर किया था. जांच में इन पर लगे आरोप सही साबित हुए हैं. एसएसपी ने बताया कि प्रदीप ठाकुर के अलावा हेड कांसटेबल कुलदीप, सिपाही राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को भी दोषी पाया गया है.’
एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए- सपा
विवादित टिप्पणी को लेकर सस्पेंड हुए सभी सिपाही थाना नारखी, थाना शिकोहाबाद और पुलिस ऑफिस में तैनात थे. इसके अलावा, कुछ और सिपाहियों ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी को वायरल किया है. पुलिस इसको लेकर सख्त है और अन्य आरोपियों की इसमें शामिल होने को लेकर जांच कर रही है. समाजवादी पार्टी के फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने इस कार्रवाई के लिए एसएसपी का आभार जताया है. साथ ही मांग की है कि आरोपियों पर एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए.



