रायबरेली मॉब लिंचिंग: सरकार ने परिवार को दी आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी का भी वादा; अजय राय को रोका गया
रायबरेली मॉब लिंचिंग पीड़ित हरिओम के परिवार को योगी सरकार ने ₹13.25 लाख की आर्थिक सहायता दी है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई और सरकारी नौकरी का वादा किया. यूपी सरकार के मंत्री ने पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात की. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को परिवार से मिलने से रोका गया.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद राजनीति तेज है. कांग्रेस इस घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है. इस बीच कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने मृतक की पत्नी और माता-पिता से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें योगी सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी गई है.
रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की 1 अक्टूबर की रात हत्या हो गई है. वह मूल रूप से फतेहपुर के सदर कोतवाली स्थित पुरवा मोहल्ले के रहने वाले थे. मॉब लिंचिंग में उनकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, अब योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को 13.25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का भरोसा दिया है.
पत्नी को पेंशन, भाई और बहन को सरकारी नौकरी
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात में कहा कि सरकार ने 13.25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया. इसके साथ ही मृतक की पत्नी को पेंशन और बेटी की पढ़ाई के लिए हर माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे. मृतक के भाई और बहन को सरकारी नौकरी का भरोसा भी दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मामले में अब तक 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से 12 गिरफ्तार हो चुके हैं. मंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
अजय राय को मिलने से रोका गया, हाऊस अरेस्ट
वहीं, इससे पहले दोपहर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पीड़ित परिवार के घर जाने से रोका गया. उनका कहना है कि वह कांग्रेस की तरफ से आर्थिक सहयोग के लिए फतेहपुर जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने अजय राय, सांसद राकेश राठौर और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को हिरासत में ले लिया.
सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में नजरबंद किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता ने जमकर सराकर के खिलाफ नारेबाजी की. अजय राय ने कहा कि बीजेपी दलितों से नफरत करती है. हमें पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने से भी रोका जा रहा है.
यह संविधान और न्याय की हत्या- राहुल गांधी
अजय राय ने यहां तक आरोप लगाया कि, ‘भाजपा के लोगों ने हरिओम की हत्या की, क्योंकि वह दलित था.’ वहीं, रायबरेली मॉब लिंचिंग की घटना पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद भी हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि यह हत्या सिर्फ एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है.