अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु वाली कांवड़… शख्स ने बताई ये वजह

कांवड़ यात्रा में कई जगहों पर उग्रता देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आ रही हैं, जहां सर्वधर्म समभाव की मिशाल पेश होती दिखाई दे रही है. पंजाब का ईश्वर नामक शख्स हर साल ऐसी कांवड़ लाता है, जिसमें भगवान शिव के साथ अल्लाह, जीजस, वाहेगुरु और सभी संतों की तस्वीरें होती हैं. इसके पीछे क्या है उसकी सोच और इसके जरिए वो क्या संदेश देना चाहता हैं. आपको बताते हैं.

अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु वाली कांवड़… शख्स ने बताई ये वजह
कांवड़ यात्रा में अलग- अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई मुस्कान वाली नीली ड्रम में कांवड़ लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है तो कोई दूसरे यूनीक तरीके से कांवड़ को लेकर चर्चा में है. पंजाब के पटियाला से आया ईश्वर नामक शख्स भी अपनी अनोखी कांवड़ को लेकर चर्चा में है.
1 / 6
अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु वाली कांवड़… शख्स ने बताई ये वजह
ये शख्स अपनी कांवड़ के जरिए सर्वधर्म- समभाव का संदेश दे रहा है. वो करीब 15 साल से हरिद्वार से जो कांवड़ उठाता है, उस पर भगवान शिव के साथ- साथ अन्य धर्मों के भी देवताओं की भी तस्वीरें लगी होती हैं.
2 / 6
अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु वाली कांवड़… शख्स ने बताई ये वजह
इस कांवड़ पर भोलेनाथ के साथ-साथ अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु की तस्वीरें भी लगी हैं, जो कि खासा चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
3 / 6
अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु वाली कांवड़… शख्स ने बताई ये वजह
इसके अलावा उसकी कांवड़ पर सभी जातियों और संप्रदायों के संतों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
4 / 6
अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु वाली कांवड़… शख्स ने बताई ये वजह
जब ईश्वर से इसकी वजह पूछी गई तो उसका कहना है कि सभी धर्मों से बढ़कर है इंसानियत का धर्म. उसने कहा कि सभी के बीच प्यार और भाईचारा बढ़ाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.
5 / 6
अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु वाली कांवड़… शख्स ने बताई ये वजह
हांलाकि वो काफी सालों से ऐसा करते आ रहे हैं और कुछ लोग उनका विरोध भी करते हैं. लेकिन उनका कहना हैं कि मैं सबका सम्मान करता हूं.
6 / 6