संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS

संभल में दीपा सराय पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है. आज 12 दिसंबर को इसका उद्घाटन किया गया. इस चौकी की सबसे खास बात ये है कि हिंसा के दौरान दंगाइयों ने जो ईंट पत्थर फेंके थे. उन्हीं से इस चौकी बनाकर तैयार किया गया है.

संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS
संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में सांसद जियाउर्रहमान बर्क का गढ़ माने जाने वाले दीपा सराय में आज यानी 12 दिसंबर को नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया.
1 / 7
संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS
इस चौकी की सबसे खास बात ये है कि हिंसा के दौरान दंगाइयों ने जो ईंट पत्थर फेंके थे. उन्हीं से चौकी बनाकर तैयार की गई है. इसका नाम दीप सराय चौकी रखा गया. आज इसका हवन-पूजन कर बकायदे इनॉगरेशन कराया गया.
2 / 7
संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS
चौकी के हवन पूजन के दौरान सीओ कुलदीप कुमार यजमान बने. दो पंडितों ने हवन-पूजन कराया. पूरे चौकी को गुब्बारों से सजाया गया. इस दौरान एसपी कृष्ण कुमार, एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ कुलदीप कुमार और अन्य अधिकारियों ने पूजा-अर्चना के बाद लोगों में मिठाइयां बांटी.
3 / 7
संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS
दीपा सराय मोहल्ले को संभल का सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है. ये क्षेत्र कई सालों से हिंसा और संदिग्ध गतिविधियों के लिए चर्चा में रहा है. यहां की अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने इस जगह चौकी का निर्माण कराया.
4 / 7
संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS
जामा मस्जिद की हिंसा के बाद ही 4 मार्च 2025 को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया था. एक मुस्लिम बच्ची इनाया से इसकी नींव रखवाई गई थी. यह चौकी 9 महीने 13 दिनों में बनकर तैयार हुई है.
5 / 7
संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS

इस दो मंजिला चौकी में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. पूरी चौकी में CCTV कैमरे लगाए गए हैं. इससे पहले संभल जामा मस्जिद के बगल में भी सत्यव्रत चौकी बनाई गई थी. यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है, जिससे इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है.
6 / 7
संभल: दंगाइयों ने पुलिस पर फेंके थे जो पत्थर, उन्हीं से तैयार हुई चौकी का उद्घाटन; PHOTOS
बता दें कि ये चौकी खास स्थान पर बनाई गई है. एमपी आवास यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर है. बता दें 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बाद पूरी गली ईंट और पत्थरों से पटी हुई दिख रही थी. तब संभल डीएम ने कहा था कि हिंसा में इस्तेमाल हुई इन ईंटों से ही चौकी का निर्माण कराया जाएगा.
7 / 7