खेत में धान की रोपाई कर रहे थे मजदूर, तभी कड़की बिजली; 9 लोग झुलसे… मचा हड़कंप

यूपी के सुल्तानपुर के लामा बनकटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों के झुलसने की खबर है. इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. ये घटना उस वक्त हुई, जब ये लोग खेत में धान की रोपाई का काम कर रहे थे. फिलहाल सभी का इलाज सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

अस्पताल में हो रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार को तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने तबाही मचा दी. घटना मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लामा बनकटा गांव की है. यहां खेत में काम कर रहे 9 लोग बिजली की चपेट में आ गए, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए. इस घटना में घायल होनें वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर ले जाया गया, यहां से उन्हें जिला मुख्यालय के सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

धान की रोपाई के वक्त गिरी बिजली

ग्रामीणों के मुताबिक बिजली उस वक्त गिरी, जब गांव के ही चंदू, सहित 9 लोग खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी और वहां मौजूद सभी लोग पलभर में धराशायी हो गए. इसके चलते गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन- फानन मे गांववालों ने सबको अस्पताल पहुंचाया.

इस दौरान बिजली गिरने की एक दूसरी घटना शिवगढ़ इलाके में भी सामने आई, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौसम लेकर आया तबाही

प्राकृतिक आपदाओं में आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाएं यूपी में मानसून के दौरान हर बार देखने को मिलती हैं. इसे लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम में खुले स्थानों से बचने की अपील की है.
यूपी में करीब एक महीने से मौसम का असर देखने को मिल रहा है. इसी बीच बिजली गिरने और बाढ़ के चलते लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम का ये असर यूपी के सभी हिस्सों में देखने को मिल रहा है.

हांलाकि ये यहीं समय है, जब किसान अपने खेतों में धान की फसल की रोपाई का काम कर रहे हैं. खराब मौसम के चलते उनके लिए बिजली का खतरा लगातार बना हुआ है. इसके लिए मौसम विभाग भी रेगुलर बेसिस पर चेतावनियां जारी कर रहा है.