क्लास में मासूम बच्ची को बंद करके चले गए मास्टर साहब, डेढ़ घंटे बाद पता चला तो हुआ ये…
औरेया में एक कंपोजिट विद्यालय में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल का अवकाश होने के बाद शिक्षक एक 4 साल की बच्ची को स्कूल में छोड़ चले गए. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यूपी के औरेया में 4 साल की मासूम बच्ची स्कूल के अंदर रह गई और शिक्षक ताला लगाकर घर चले गए. इस बीच जब बच्ची के रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो उन्होंने स्कूल स्टॉफ को सूचना दी. फिर जाकर स्कूल का ताला खोलकर बच्ची को बाहर निकाला गया.
अछल्दा क्षेत्र के कान्हों गांव के कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ने वाला छात्र प्रांशु अपनी 4 साल की बहन को स्कूल लेकर आया था. दोपहर में जब स्कूल की छुट्टी हुई तो सभी बच्चे और अध्यापक स्कूल से घर चले गए और बच्ची स्कूल के अंदर रह गई. इस मामले को लेकर अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें बच्ची घंटों तक स्कूल में ही बंद रही. जब रोने की आवाज आई तो ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, बीएसए ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच ती जिम्मेदारी अछल्दा ब्लॉक के एबीएसए (खंड शिक्षा अधिकारी) को सौंपी है.
डेढ़ घंटे तक स्कूल में बंद रही बच्ची
3 बजे के पास स्कूल के क्लासेज खत्म हुए, जिसके बाद सभी बच्चे अभिभावक और घर चले गए. बच्ची 3 से 4.30 बजे तक स्कूल के अंदर रही. जानकारी होने के बाद जब ताला खोला गया तो बच्ची बाहर आते ही अपने पिता से लिपट गई. ग्राम प्रधान पारुल दोहरे ने किसी तरह से बच्ची को फल और चॉकलेट देकर शांत कराया और घर भेजा.
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
बीएसए ने कहा कि घटना की जानकारी होते ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बच्ची सुरक्षित है. लेकिन इस घटना से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और लापरवाही पर सवाल खड़ा हो गया है.