लखनऊ में बजा सायरन, CM योगी के सामने मॉकड्रिल… पूरे यूपी में 10 मिनट के लिए कटी बिजली

उत्तर प्रदेश में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में 10 मिनट के लिए पूरे प्रदेश में बिजली काटी गई. इसका मकसद आपातकालीन स्थिति (जैसे हवाई हमले) से निपटने की तैयारी को पुख्ता करना है. पुलिस लाइन ग्राउंड लखनऊ में इसका आयोजन किया गया.

पुलिस लाइन ग्राउंड, लखनऊ में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में 10 मिनट के लिए पूरे प्रदेश में बिजली काटी गई. इसका मकसद आपातकालीन स्थिति (जैसे हवाई हमले) से निपटने की तैयारी को पुख्ता करना है. इसका आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड लखनऊ में किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इसमें भाग लिया. इस दौरान नागरिक सुरक्षा विभागों का समन्वय परखा गया और जागरूकता बढ़ाई गई. साथ ही सायरन बजाकर आपात स्थिति से निपटने के लिए रिहर्सल कराया गया.

बम धमाके का सीन क्रिएट कर हुआ मॉक ड्रिल

लखनऊ की पुलिस लाइन मैदान में बम धमाके का सीन क्रिएट किया गया. इस दौरान अचानक धमाके से अफरा-तफरी मची. इसके बाद स्वयं सेवक ने लोगों को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया. कई लोग घायल होकर जमीन पर गिरे, इसके बाद सीन क्रिएट कर रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया गया. सीएम योगी इस दौरान ड्रिल की निगरानी करते रहें.

इस दौरान पूरी तरह से अंधेरा कर दिया गया. अभ्यास कर रही टीमों ने लोगो अलर्ट का सायरन बजाते हुए सबको लेट जाने का संकेत दिया. उसके बाद स्तर पर बचाव राहत कार्य तेज कर दिए.. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरफ ने भी अभ्यास में शामिल थे

CM योगी ने नेताजी के योगदान को याद किया

मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश में भारत माता के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया जा रहा है. इस अवसर पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. उन्होंने मॉक ड्रिल के आयोजन के लिए सभी संबंधित लोगों को बधाई दी. साथ ही नेताजी के योगदान को याद किया.

उन्होंने कहा कि नेशन फर्स्ट का जो भाव आजादी के आंदोलन में नेताजी ने हम भारतीयों को दिया था. उन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया. भारत की नारी शक्ति की सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई ब्रिगेड बनाया. उनके योगदान के लिए हर भारतवासी उसके लिए कृतज्ञता व्यक्त करता है.