एक कॉल पर नगर निगम भेजेगा ‘डॉग सैलून’ वैन… पालतू कुत्तों को घर पर ही मिलेगी सर्विस
मुरादाबाद नगर निगम ने कुत्तों के लिए डॉग सैलून वैन का इंतेजाम किया है. इस एक अनोखी पहल से महज एक कॉल पर सैलून वैन घर पहुंच जाएगी. इसके जरिए डोर टू डोर कुत्तों की ग्रूमिंग और कई सर्विसेज मिल पाएंगी. इसके लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

यूपी के मुरादाबाद में नगर निगम ने डॉग सैलून वैन की शुरुआत की है. ये वैन डोर- टू डोर जाकर पालतू कुत्तों को नहलाने, उनकी ग्रूमिंग करने के साथ- साथ अन्य जरूरी देखभाल करेगी. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते लोग टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके वैन को घर पर बुला सकते हैं. इसके लिए बहुत मामूली फीस रखी गई है.

मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मुरादाबाद नगर निगम की तरफ से शहर के पालतू कुत्तों के लिए एक नया प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि पेट्स को घर पर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. नगर निगम द्वारा तैयार किया गया बेस कंट्रोल सेंटर अब पूरी तरह से बनकर तैयार है.
ऐसे मिलेगी सर्विस
मुरादाबाद नगर निगम ने पालतू कुत्तों की देखभाल के लिए जो पहल की है, उसके बाद इसकी खासा चर्चा है. इस वैन में प्रशिक्षित स्टाफ और डॉक्टर मौजूद रहेंगे. यह डॉग वैन घर-घर जाकर कुत्तों की जांच, स्वास्थ्य देखभाल करेगी. जिससे अब पालतू कुत्तों को सैलून ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के मुताबिक इस परियोजना के राज्य सरकार से मिले बजट का उपयोग किया जाएगा. इस वैन में कुत्तों के देखभाल और इलाज, और अस्थायी ठहराव की सभी व्यवस्थाएं देखने को मिलेंगी.
शहरवालों ने की मांग
नगर आयुक्त का कहना है कि कई बार डोर-स्टेप पेट केयर सेवा की मांग की जा चुकी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू की जा रही है. लोग टोल-फ्री नंबर के जरिए आसानी से सेवा का लाभ उठा पाएंगे. फिलहाल इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है. उनका कहना है कि जल्द ही ये सेवा पूरी तरह चालू हो जाएगी.