मुंबई में मशहूर है यूपी का शाहबादी आम, यहीं है आमिर खान का 200 बीघा का बाग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शाहाबाद का आम अपनी खूबसूरती और स्वाद के लिए मुंबई तक मशहूर है. यहां हुस्नआरा, आबे हयात जैसे प्रसिद्ध आम उगते हैं. शाहाबाद में सैकड़ों बीघे में आम के बाग फैले हैं. एक्टर आमिर खान का 200 बीघे का बाग भी यहीं स्थित है.

मुंबई में मशहूर है यूपी का शाहबादी आम, यहीं है आमिर खान का 200 बीघा का बाग
यूपी के हरदोई जिले में शाहाबाद के आमों का जादू पूरे देश भर में छाया हुआ है. यहां सैकड़ों बीघे में आम के बाग फैले हैं. फिल्म स्टार आमिर खान से लेकर कई आम के शौकीनों के बाग शाहाबाद की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
1 / 6
मुंबई में मशहूर है यूपी का शाहबादी आम, यहीं है आमिर खान का 200 बीघा का बाग
शाहाबाद में हुस्नआरा, आबे हयात और गुलाब खास जैसे प्रसिद्ध आम उगते हैं. शाहाबाद के आम अपनी खूबसूरती और स्वाद के लिए पूरे प्रदेश और मुंबई तक मशहूर हैं. शाहाबाद में सैकड़ो साल पुरानी आम की नवाबी ग्रीन बेल्ट बरकरार है.
2 / 6
मुंबई में मशहूर है यूपी का शाहबादी आम, यहीं है आमिर खान का 200 बीघा का बाग
यहां के लोगों का कहना है कि शाहाबाद का आम माया नगरी मुंबई में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कई फिल्मी एक्टर शाहाबाद से पहले से ही ताल्लुक रखते हैं. एक्टर आमिर खान का 200 बीघे का बाग भी शाहाबाद तहसील क्षेत्र के अख्तियारपुर में ही स्थित है.
3 / 6
मुंबई में मशहूर है यूपी का शाहबादी आम, यहीं है आमिर खान का 200 बीघा का बाग
शाहाबाद में हुस्नआरा, आबे हयात, गुलाब खास, अंगूरी, खासुलखास, राजा गुलाब, गुलाब जामुन जैसी तमाम किस्मे बरसों से आम के स्वाद को लगातार बढ़ा रही हैं. इन आम के बागानों में लगे फलों की खूबसूरती के आगे किसी अन्य की तारीफ करना बेमानी सा लगता है.
4 / 6
मुंबई में मशहूर है यूपी का शाहबादी आम, यहीं है आमिर खान का 200 बीघा का बाग
यहां के आम के बागानों में बुजुर्गों के द्वारा लगाई गई कलमें आम के स्वाद को दोगुना कर रही हैं. यहां आने वाले लोग आम खरीद कर खाने के साथ-साथ फलों के साथ तस्वीर भी खींचाना नहीं भूलते हैं. जिससे बाग की खूबसूरती को एक य़ाद के तौर पर रखा जा सके.
5 / 6
मुंबई में मशहूर है यूपी का शाहबादी आम, यहीं है आमिर खान का 200 बीघा का बाग
हरदोई के डीएम अनुनय झा ने बताया कि आम की बेहतरीन पैदावार के लिए शाहाबाद के बागानों का नाम सामने आता है. जहां पर काफी अच्छी किस्म के आम की पैदावार होती है. यह अपने स्वाद के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं. सरकार बागान लगाने के लिए सब्सिडी भी देती है.
6 / 6