पत्नी ने खोला पति के गुनाहों का राज, घर से तमंचे और कारतूस बरामद; भेजा गया जेल

बागपत में एक महिला ने अपने पति के अवैध हथियारों का पर्दाफाश किया. इसके बाद पुलिस ने घर से तीन तमंचे और 22 कारतूस बरामद किए. वह आए दिन पत्नी से मारपीट करता था. घटना वाले दिन उसने पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. अब उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस रेड में घर से मिला हथियारों का जखीरा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के काले कारनामों का भंडाफोड़ कर दिया. महिला की सूझबूझ से न केवल उसकी जान बची बल्कि पुलिस को एक बड़ा सुराग भी हाथ लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया.

यह मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के ग्राम मेवला जब्तापुर का है. आरोपी की पहचान नवीन कुमार, पुत्र सलेन्द्र कुमार के रुप में हुई है. आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था. इस बीच एक दिन उसने पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद पत्नी ने पति के गुनाहों का राज उजागर कर दिया.

कूलर के अंदर काली पन्नी में रखा था हथियार

घटना वाले दिन भी आरोपी की अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. किसी तरह महिला ने खुद को बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को घर में रखे तीन अवैध तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर में रखे एक कूलर के अंदर काली पन्नी में लिपटे तीन तमंचे बरामद हुए. इनमें दो .315 बोर के तमंचे, एक .12 बोर का तमंचा, और 22 जिंदा कारतूस शामिल हैं. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुल्म कबूल किया है.

दिल्ली के एक व्यक्ति से खरीदे थे हथियार

आरोपी पति ने बताया कि उसने ये हथियार दिल्ली के एक व्यक्ति से खरीदे थे. आरोपी इलाके में लोगों को डराने-धमकाने और अवैध गतिविधियों में इन हथियारों का इस्तेमाल करता था. थाना कोतवाली बागपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर कार्रवाई की है.

फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि वह हथियारों की सप्लाई से जुड़े किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं. वहीं, पत्नी की हिम्मत और पुलिस की तत्परता से न केवल एक महिला की जान बची बल्कि एक अवैध हथियार तस्करी के जाल का खुलासा भी हो सका है.

Latest Stories