दलित युवक की पीट- पीटकर हत्या करने वाले का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली
यूपी के रायबरेली में एक दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि को एनकाउंटर में गोलियां लगी हैं. आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके चलते वो जमीन पर गिर पड़ा और फिर उसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दर्जनभर लोग हिरासत में
कुछ दिन पहले हरिओम वाल्मीकि की चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसे लेकर विपक्ष ने भी सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर गंभील सवाल खड़े किए थे. घटना के बाद से ही मामले में पुलिस की कार्रवाई देखने को मिल रही थी. पुलिस ने इस मामले से जुड़े दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है. अब इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट करने के लिए दबिश दे रही है.
पैर में लगी गोली
मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. पुलिस को उसके इलाके में होने की सूचना मिली. जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी दीपक के पैर में गोली लग गई.
पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.