पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर विवाद… बेटे- बेटी एकसाथ नहीं करेंगे पिता की तेहरहवीं

दिग्गज शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण स्वर्गीय छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर को उनकी तेरहवीं, बेटे- बेटी एकसाथ नहीं करेंगे. इसके अलावा आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

संपत्ति को लेकर विवाद जारी

दिग्गज शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण स्वर्गीय छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर परिवारिक विवाद सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम बेटे- बेटी एक साथ नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा ब्राह्मण भोज और अंतिम संस्कार की रस्मों को लेकर बेटे और बेटी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

स्वर्गीय छन्नू लाल मिश्र की तेरहवीं 14 अक्टूबर को है. लेकिन उनकी बेटी और बेटे ये कार्यक्रम काशी में दो अलग- अलग जगहों पर करने वाले हैं. उनकी छोटी बेटी प्रोफेसर नम्रता मिश्र स्वास्तिक नगर कॉलोनी रोहनिया में तेरहवीं करेंगी, जबकि बेटे पंडित राम कुमार मिश्र 14 अक्टूबर के ही दिन दुर्गाकुण्ड स्थित अंध विद्यालय में उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम करेंगे.

बेटी ने लगाए ये आरोप

पद्मविभूषण मिश्र के बेटे- बेटी के बीच का विवाद सामने आने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. उनकी छोटी बेटी नम्रता मिश्र ने TV 9 से बात करते हुए कहा कि मेरी मां और बहन का निधन कोरोनाकाल में हो गया था. कोविड प्रोटोकाल की वजह से उस समय तेरह दिन का अनुष्ठान कराना संभव नहीं था. पिताजी के निर्देश पर एक साल के भीतर पिशाचमोचन के लिए पांच दिन का अनुष्ठान कराया गया.

उनका कहना है कि अब पिताजी की मृत्यु के बाद सारे कर्मकांड सनातनी परम्परा के अनुरूप होने चाहिए. उन्होंने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिताजी से सबकुछ ले लिया, लेकिन पिताजी के लिए उनके पास 13 दिन का भी समय नहीं है. उनका आरोप है कि भाई ने तीन दिन में ही उनके पिता के सारे कर्मकांड करा दिए. नम्रता मिश्र का कहना है कि मैं अपने पिताजी का दसवां और तेरहवीं विधि विधान से करना चाहती हूं.

बेटे राम कुमार मिश्र ने ये कहा

वहीं पंडित छन्नूलाल मिश्र के बेटे राम कुमार मिश्र ने कहा कि पिता की तेरहवीं करने का अधिकार सिर्फ मेरा है और मैं इसे विधि-विधान से करूंगा. उन्होंने कहा कि मैने और मेरे बेटे ने अंतिम समय तक पिताजी की सेवा की. बहन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सबकुछ ले ही लिया है और वे खुद प्रोफेसर हैं इसलिए उन्हें पारिवारिक मुद्दों को मीडिया में नहीं लाना चाहिए.