बागपत: कॉलेज परिसर में शव मिलने से मचा हड़कंप, युवक के शरीर पर चोट के निशान
बागपत के जनता डिग्री कॉलेज के परिसर में बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की कटगड़ पट्टी का रहने वाले एक युवक शव मिला है. शुरुआती जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल, पुलिस मौत की असल वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बागपत में जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के परिस में एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसके इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की तरफ से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई.
जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में सबसे पहले शव उन लोगों ने देखा जो सुबह की सैर के लिए निकले थे. फिलहाल, मृतक की पहचान संयम नाम के युवक के तौर पर हो गई है. वह बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की कटगड़ पट्टी का रहने वाला है. शुरुआती जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं.
संदिग्थ परिस्थितियों में युवक के मौत की आशंका
पुलिस की तरफ से युवक की मौत संदिग्ध हालातों में होने की आशंका जताई जा रही है. शव के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस जब्त कर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक युवक के मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली बड़ौत पुलिस ने कई टीमों को जांच में लगाया है, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की गहन पड़ताल कर रही है.
डॉग स्क्वॉड के जरिए सुराग तलाशने की कोशिश
पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाकर सुराग तलाशने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या है या कोई और वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके परिवार से भी युवक को लेकर जानकारियां जुटा रही है.