‘आपको छूने का मन कर रहा है…’, दरोगा ने महिला से की अश्लील बात, नप गए

यूपी के बांदा में महिला में अश्लील बातें करने के मामले में दरोगा पर कार्रवाई देखने को मिली है. मामले को गंभीरता से लेते हुए SP ने आरोपी दरोगा को लाईनहाजिर कर दिया है. इसके साथ ही इसके जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

पीड़िता की शिकायत पर एक्शन

जब कोई मनचला किसी महिला को परेशान करता है तो इससे निपटने के लिए पुलिस का सहारा लिया जाता है, लेकिन जब कोई दरोगा खुद ही किसी महिला की आबरू के साथ खेलने के लिए आमादा हो जाए तो फिर लोग लोग किसके पास जाएं? कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बांदा में देखने को मिला है, जहां एक दरोगा एक महिला को फोन करके लगातार परेशान कर रहा था. वो उससे अश्लील बातें करता था और मिलने के लिए दबाव बना रहा था. इसका ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी पर गाज गिरी है.

हुई कार्रवाई

मामला बांदा की बरछा चौकी का है. यहां तैनात दारोगा पवन पाण्डेय पर आरोप लगे कि वो एक महिला को फोन करके परेशान कर रहा है. जब महिला उसकी करतूतों से तंग आ गई तो उसने इसकी कॉल रिकॉर्डिंग कर लीं. इसके बाद रिकॉर्डिंग एसपी को फारवर्ड कर दी गई. SP ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

रिकॉर्डिंग आई सामने

पीड़िता ने मामले को लेकर SP को शिकायत दर्ज कराई थी. उसके मुताबिक आरोपी दारोगा ने पहले उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर वो अक्सर फोन करने लगा. उसने बताया कि दरोगा उसे कभी भी फोन कर देता था. महिला ने एक दिन उसे बिना बताए कॉल रिकॉर्डिंग कर लीं. इसमें दारोगा को अश्लील बातें करते हुए सुना जा सकता है.

ऑडियो में दरोगा महिला से कह रहा है कि जब आप गाड़ी में सो रही थीं, तब बड़ी मासूम लग रहीं थी, इसीलिए आपको छूने का मन हो रहा था. उसने कहा कि मैं आपके बालों को सहलाना चाहता हूं. फिर वो कहता है कि इसे अन्यथा मत लीजिएगा. आपको छूने की मेरी हिम्मत नहीं हुई. मैने सोचा कि कहीं आप बुरा न मान जाओ. इसी रिकार्डिंग के आधार पर उस पर एक्शन लिया गया है.