पहले पीटा फिर हाथ बांध पानी में डुबोकर मार डाला, चोरी के शक में बरेली में MP के युवक की हत्या

बरेली में एक युवक की मोबाइल चोरी के शक में हत्या कर दी गई. उसे गैनी साप्ताहिक बाजार में रिटायर्ड फौजी और उसके दो बेटों ने पकड़ा. फिर भीड़ के साथ मिलकर भरपूर पीटा और हाथ बांधकर बाइक पर बिठा लिया. उसके बाद रास्ते में उसे पानी के गड्ढे में फेंक फरार हो गए.

मोबाइल चोरी के शक में युवक की हत्या

रायबरेली के साथ-साथ अब बरेली से भी चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आ रही है. फिलहाल, हत्या के आरोप में पुलिस ने रिटायर्ड फौजी और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना बरेली जिले के विशारतगंज थाना क्षेत्र की है.

मृतक असीन राज मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वह अपनी बहन और भाभी के साथ गैनी बाजार साप्ताहिक मार्केट में मूर्तियों और माला बेचने का दुकान लगाता था. 05 अक्तूबर को वह बाजार में था. लेकिन उसके अगले दिन उसकी लाश लुहारी गांव के पास सड़क के किनारे पानी के गड्ढे में मिली. इस दौरान उसके दोनों हाथ रस्सी से पीछे की तरफ बंधे हुए थे.

चोर समझकर पकड़ा फिर भरपूर पीटा

पुलिस के मुताबिक 5 अक्तूबर को असीन राज गैनी बाजार के साप्ताहिक मार्केट में अपनी बहन और भाभी के साथ मौजूद था. उस दौरान बाजार में आए रिटायर्ड फौजी राम प्रसाद ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया. राम प्रसाद ने आरोप लगाया कि अमीन राज ने पिछले साप्ताहिक बाजार में उसका मोबाइल चोरी कर लिया था.

पानी के गड्ढे में फेंक कर हो गए फरार

असीन राज को पकड़ने के बाद रामप्रसाद ने अपने दोनों बेटों को भी बुलाकर पहले बाजार में पीटा. फिर हाथ बांधकर बाइक पर बिठा लिया. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि जब असीन राज की रास्ते में हालत बिगड़ गई तो दोनों बेटों ने उसे पानी के गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक की मौत पानी में डूबने से होने की बात सामने आई है.

रायबरेली से भी आया था ऐसा मामला

बता दें कि इससे पहले रायबरेली से भी एक युवक को चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. फतेहपुर का रहने वाला हरिओम 1 अक्टूबर को रायबरेली अपनी बेटी और पत्नी से मिलने जा रहा था. लेकिन रास्ते में लोगों ने उसे चोर समझकर रोक लिया और पीट-पीटकर मार डाला.